सरकार ने घटाया कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स…नई दरें आज से लागू

Windfall Tax: भारत सरकार ने पेट्रोलियम क्रूड पर अप्रत्याशित कर (windfall tax) को 5,700 रुपये से घटाकर 5,200 ($ 62.33) प्रति मीट्रिक टन कर दिया है। नई दरें आज यानी 1 जून 2024 से प्रभावी हो गई हैं। सरकार ने इसको लेकर 31 मई को एक नोटिफिकेशन जारी की।


सरकार हर दो हफ्ते पर विंडफॉल टैक्स में बदलाव करती है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, डीजल, पेट्रोल और विमान ईंधन या ATF के निर्यात पर SAED को शून्य पर बरकरार रखा गया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्यों में गिरावट के मद्देनजर ऐसा किया गया है। तेल विपणन करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में विमान ईंधन (ATF) की कीमत 6,673.87 रुपये प्रति किलोलीटर (6.5 प्रतिशत) घटकर 94,969.01 रुपये प्रति किलोलीटर रह गई। इससे पहले एक मई को इसकी कीमत में 749.25 रुपये प्रति किलोलीटर या 0.7 प्रतिशत की मामूली वृद्धि की गई थी।

मुंबई में एटीएफ दर 95,173.70 रुपये प्रति किलोलीटर से घटकर 88,834.27 रुपये प्रति किलोलीटर रह गई। आपको बता दें कि स्थानीय करों के आधार पर हर राज्य में कीमतें अलग-अलग होती हैं।

किसको मिलेगा फायदा
विंडफॉल टैक्स कम होने का सीधा फायदा घरेलू स्तर पर कच्चा तेल उत्पादन करने वाली कंपनियों जैसे ओएनजीसी और ऑयल इंडिया को मिलता है।

विंडफॉल टैक्स कब लगाया गया
कच्चे तेल की कीमत अचानक बढ़ने के कारण तेल कंपनियों को हो रहे अप्रत्याशित मुनाफे पर सरकार ने 1 जुलाई 2023 से विंडफॉल टैक्स लगाना शुरू किया था। कच्चे तेल के साथ, पेट्रोल, डीजल और विमान ईंधन के निर्यात पर भी विंडफॉल टैक्स लगाया गया है।

क्यों लगानी पड़ी विंडफॉल टैक्स
विंडफॉल टैक्स लाने की एक वजह निजी तेल रिफाइनरियों को नियंत्रित करना था, जो अच्छे मार्जिन के कारण घरेलू बाजार में आपूर्ति को दरकिनार कर विदेशों में तेल निर्यात कर रही थीं।

यह भी पढ़ें…

इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

एयर होस्टेज का दिखा घिनौना चेहरा, प्राइवेट पार्ट में छिपाकर सोने की तस्करी

Agnikul Cosmos ने रचा इतिहास, दुनिया के पहले 3D रॉकेट अग्निबाण की सफल लॉन्चिंग

Back to top button