Rohit Sharma Birthday: हिटमैन ने मनाया अपना 37वां बर्थडे, 5 ऐसे रिकॉर्ड जिनको तोड़ना नहीं आसान
करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस की धड़कन और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज यानि 30 अप्रैल 2024 को 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। रोहित शर्मा को वर्ल्ड क्रिकेट में हिटमैन के नाम से पहचाना जाता है, जो अपने खेल से फैंस का पूरा मनोरंजन करते हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज 37 साल के हो गए हैं। रोहित शर्मा को वर्ल्ड क्रिकेट में हिटमैन के नाम से जाना जाता है। रोहित के नाम वर्ल्ड क्रिकेट में कई ऐसे बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिनको तोड़ पाना आने वाले समय में किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान काम नहीं है। रोहित मौजूदा समय में भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कप्तानी की जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं और उनके सामने अब जून महीने में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप सबसे बड़ी चुनौती के तौर पर होगा जिसमें टीम इंडिया के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।
तीन वनडे दोहरे शतक बनाने वाले एकमात्र क्रिकेटर
रोहित के जन्मदिन पर उनकी बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट कर उनको बधाई दी है. बीसीसीआई ने लिखा कि ‘तीन वनडे दोहरे शतक बनाने वाले एकमात्र क्रिकेटर और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
4️⃣7⃣2⃣ intl. matches
— BCCI (@BCCI) April 30, 2024
1️⃣8⃣,8⃣2⃣0⃣ intl. runs
4️⃣8⃣ intl. hundreds 💯
Only cricketer to score Three ODI double hundreds 🫡🫡
Wishing a very Happy Birthday to #TeamIndia Captain Rohit Sharma! 🎂@ImRo45 pic.twitter.com/fZD7uwcG3C
आईसीसी टूर्नामेंट में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है। उनके नाम एक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतकीय पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। रोहित ने साल 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाए थे। इस वर्ल्ड कप में रोहित ने 9 मैचों में 81 के औसत से 648 रन बनाए थे।
टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा अभी बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं। रोहित ने भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए टी20 इंटरनेशनल में 90 छक्के लगाए हैं। वहीं ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर भी रोहित के नाम सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में बतौर ओपनर 169 छक्के लगाए हैं।
Happy Birthday Rohit Sharma 🎂🐐❤️pic.twitter.com/SiPSFXPgSr
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) April 30, 2024
वनडे फॉर्मेट में रोहित सबसे ज्यादा शतकीय पारी खेलने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं, उनसे आगे विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर हैं। रोहित ने अब तक 262 वनडे मैचों में 31 शतकीय पारियां खेली हैं।