बच्चों में तेजी से बढ़ता हार्ट अटैक का खतरा, वजह चौकाने वाली

Heart Attack: हार्ट अटैक से बच्चे की मौत का मामला अभी कुछ दिन पूर्व ही लखनऊ के एक स्कूल का सामने आया था । आखिर क्या है बच्चों में हार्ट अटैक आने की वजह, जानिए।

इमेज – रूपान्तर चित्र

रिपोर्ट्स के अनुसार एक नामी स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र की अचानक मौत हो गई। शुरुआती जांच में पता चला कि छात्र की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

खबर के अनुसार, छात्र क्लास में पढ़ने के दौरान अचानक बेहोश हो गया। अन्य बच्चों ने भी बच्चे के हाथ पैर दबाए और पानी पिलाने की कोशिश की। लेकिन बच्चा होश में नहीं आया, जिसके बाद पास के अस्पताल में लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि की। डाक्टर ने बताया कि बच्चे को हार्ट अटैक हुआ है और तुरंत कार्डियोलॉजी के पास ले जाया जाए। कार्डियोलॉजी के इमरजेन्सी में पहुंचने पर वहां भी डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया था। अक्सर हम बड़ों में ये परेशानी देखते हैं। लेकिन अब बच्चों में ये परेशानी दिख रही है। आखिर इसके पीछे क्या वजह हो सकती है कि छोटी उम्र के बच्चों में हार्ट अटैक का खतरा देखने को मिल रहा है।

बच्‍चों में हार्ट अटैक का खतरा

कम उम्र में बच्‍चों को हार्ट अटैक आने के पीछे का कारण पेरेंट्स की भी लापरवाही हो सकती है। आजकल बच्चों पर पढ़ाई का काफी प्रेशर रहता है, खेलकूद के लिए बच्चों को बाहर ना भेजना, हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल का न होना और मां-बाप का बच्‍चों के सामने ही स्मोकिंग करना हार्ट अटैक के खतरे को पैदा करता है।

जब दिल में ब्लड की आपूर्ति नहीं हो पाती है तो हार्ट की मसल्स को नुकसान होता है। ऐसे में खून का थक्‍का जमता है और इससे ब्लड सर्कुलेशन नहीं हो पाता है। जिस कारण हार्ट अटैक होता है। एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर बच्‍चों की स्किन या होठों के आसपास नीला निशान दिखे तो ऐसे में सावधान हो जाना चाहिए।

इमेज – रूपान्तर चित्र

बच्चों में हार्ट अटैक के लक्षण की जानकारी

  • शारीरिक एक्टिविटी न होना
  • सांस फूलने की परेशानी
  • थोड़ी सी एक्सरसाइज करते ही काफी पसीना आना
  • जीभ का नीला पड़ना
  • एक्सरसाइज के दौरान सीने में दर्द होना

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी और सुझाव को अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। पोर्टल की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है। यह मात्र सावधानी और जागरूपता हेतु है .

Back to top button