सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आदित्य से सीएम योगी ने की मुलाकात

सिविल सेवा परीक्षा में रैंक वन हासिल करने वाले आईएएस टापर आदित्य श्रीवास्तव से आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलाकात की। आदित्य अपने भाई अकुल श्रीवास्तव के साथ सीएम योगी से मिलने पहुंचे l मुलाकात के बाद सीएम योगी ने सोशल मीडिया X पर इस बात की जानकारी दी।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा-2023 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आदित्य श्रीवास्तव एवं उनके भाई अकुल श्रीवास्तव से आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की। इसकी जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि, ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ आप लोक सेवा के सुपथ पर निरंतर चलते रहें। हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए।

सीएम योगी ने सोशल मीडिया एक्स पर किया पोस्ट

आईएएस टॉपर आदित्य श्रीवास्तव से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ आप लोक सेवा के सुपथ पर निरंतर चलते रहेंहार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए

दरअसल, UPSC 2023 का परिणाम पिछले दिनों जारी हुआ था। जिसमें लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया था।आदित्य के पिता अजय श्रीवास्तव ने बताया था कि आदित्य बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रहा है। स्कूली शिक्षा सीएमएस से हुई। इस दौरान सभी प्रतियोगिताओं में आदित्य अव्वल स्थान पाते रहे। हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षा में भी उन्होंने टॉप किया। इतना ही नहीं आदित्य आईआईटी कानपुर के भी टॉपर रहे हैं।

Back to top button