क्या आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो करें ये काम, तेजी से बढ़ जाएगा सिबिल

आज के समय में ज्यादातर लोगों को कभी न कभी लोन (Loan) या कर्ज लेने की जरूरत पड़ ही जाती है, फिर बात चाहे नया घर लेने की हो या फिर बच्चे की पढ़ाई या शादी की. ऐसे में लोग बैंक का रुख करते हैं और लोन के लिए अप्लाई करते हैं. लेकिन जरूरी नहीं कि सभी आवेदकों को लोन मंजूर ही हो जाए. दरअसल, Bank Loan Process में सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर का अहम रोल होता है और ये आंकड़ा ही आपका लोन पास कराने का प्रमुख जरिया होता है. अगर ये दुरुस्त होता है, तो फिर बैंक आपको कर्ज देने में टाइम नहीं लगाएगा. हम आपको बता रहे हैं कि कितना सिबिल स्कोर सही होता है और इसे बेहतर कैसे बनाए रखा जा सकता है?

यहां हम आपको उन वजहों के बारे में भी बताएंगे जिससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है. इसके साथ ही हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपना क्रेडिट स्कोर आसानी से सुधार सकते हैं. आइए जानते हैं बारे में…

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

क्या दर्शाता है सिबिल स्कोर का आंकड़ा
अब बात करते हैं कि आखिर ये सिबिल स्कोर क्यों जरूरी है और इसके जरिए बैंक लोन कैसे प्रभावित होता है. तो बता दें कि दरअसल, इस आंकड़े के जरिए बैंक ये पता लगाते हैं कि आप लिया गया कर्ज चुकाने में सक्षम हैं और इसे लौटाने में लेट-लतीफी नहीं करेंगे. यानी यह आपको कर्ज देने के लिए बैंकों को भरोसा दिलाने वाला फैक्टर होता है. आमतौर पर बैंकों की ओर से तय किए गए मानकों को देखें तो किसी भी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर 300 से 900 पॉइंट्स के बीच होता है और 700 से ऊपर सिबिल स्कोर को अच्छा (Best Credit Score) माना जाता है.

इन वजहों से खराब होता है सिबिल स्कोर

  • अगर आप कोई लोन लेते हैं और समय रहते उसका रीपेमेंट नहीं करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर गिर सकता है.
  • क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर नहीं जमा करने पर आपका क्रेडिट स्कोर खराब होता है.
  • बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर भी आपका क्रेडिट स्कोर खराब होता है.
  • जब आप कम समय में कई नए लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो इससे आपका सिबिल स्कोर कम हो सकता है.

अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब है, तो आपको कई नुकसान उठाने पड़ सकते हैं.खराब क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को लोन और क्रेडिट कार्ड पर अधिक ब्याज दरें चुकाने पड़ती हैं.अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब है, तो आपको लोन और क्रेडिट कार्ड मिलने में कठिनाई हो सकती है. यहां तक ​​कि अगर आपको लोन मिल भी जाता है, तो ब्याज दरें बहुत अधिक हो सकती हैं. इससे आपके लिए घर, कार या अन्य बड़ी खरीद के लिए लोन लेना मुश्किल हो सकता है.इतना ही नहीं, आपको लोन या देने से इनकार भी किया जा सकता है.

क्रेडिट स्कोर कैसे सुधार सकते हैं?
यहां हम आपको कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं.इन आसान टिप्स से आप अपना क्रेडिट स्कोर बेहतर बना सकते हैं और अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत कर सकते हैं. हालांकि ये याद रखें कि क्रेडिट स्कोर रातोंरात नहीं बदलता है. अपने स्कोर में सुधार देखने में आपको कुछ समय लग सकता है.

अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करें
सबसे पहले सिबिल से अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की एक कॉपी मंगवाएं और उसे ध्यान से पढ़ें। देखें कि कहीं कोई गलती या कोई गलत जानकारी तो नहीं है, जो आपके स्कोर को कम कर रही है। अगर ऐसी कोई गलती मिलती है तो उसे ठीक करवाने की प्रक्रिया शुरू करें।

बिल का भुगतान समय पर करें?
हर तरह का बिल, चाहे वो क्रेडिट कार्ड का बिल हो, लोन की EMI या फिर बिजली का बिल, उसे समय पर चुकाएं। देर से भुगतान करने का आपकी सिबिल स्कोर पर काफी बुरा असर पड़ सकता है। समय पर भुगतान करने से आपके स्कोर पर कोई खराब असर नहीं पड़ेगा।

क्रेडिट कार्ड का कम इस्तेमाल करें
अपनी क्रेडिट लिमिट (उपलब्ध सीमा) के 30 फीसदी से कम राशि इस्तेमाल करने की कोशिश करें। इसका मतलब है कि आपको अपनी उपलब्ध क्रेडिट लिमिट का केवल एक छोटा सा हिस्सा ही खर्च करना होगा। बहुत ज्यादा क्रेडिट का इस्तेमाल आपकी आर्थिक स्थिति को खराब कर सकता है, जिसका असर आपके स्कोर पर पड़ेगा।

बहुत सारे लोन के लिए आवेदन ना करें
हर बार जब आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो आपकी क्रेडिट रिपोर्ट पर High Enquiry दर्ज हो जाती है। यह थोड़े समय के लिए आपके स्कोर को कम कर सकती है। इसलिए, सिर्फ जरूरत के वक्त ही लोन के लिए अप्लाई करें।

क्रेडिट में विविधता लाएं?
क्रेडिट कार्ड, लोन और होम लोन जैसे अलग-अलग तरह के क्रेडिट का इस्तेमाल आपके सिबिल स्कोर को सुधार सकता है। लेकिन उतना ही क्रेडिट लें, जिसे आप जिम्मेदारी से चुका सकें।

किसी विशेषज्ञ की मदद लें
अगर आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है और आपका सिबिल स्कोर काफी कम हो गया है, तो किसी फाइनेंशियल एडवाइजर या क्रेडिट काउंसलर की मदद लें। वो आपके हालात के हिसाब से सलाह दे सकते हैं और आपका सिबिल स्कोर सुधारने की रणनीति बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें…

विराट-अनुष्का ने Go Digit आईपीओ से की जबदस्त कमाई, 9.5 करोड़ रुपए का मुनाफा

सोने की कीमत में रॉकेट की रफ़्तार… चांदी के भी बढ़े भाव, जानें सर्राफा बाजार का लेटेस्ट अपडेट

‘मोदी जी ने पीएम पद की गंभीरता को कम किया’ पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह ने जारी की चिट्ठी

Back to top button