कोरोना: नए मामलों में गिरावट का दौर जारी, रिकवरी रेट 98 फीसदी

corona vaccination

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से देश को लगातार राहत मिल रही है। बीते एक दिन में कोरोना के महज 14,313 नए केस सामने आए हैं। यह आंकड़ा बीते 224 दिनों में सबसे कम है। साथ ही रिकवरी रेट भी 98.04 फीसदी हो गया है, जो मार्च 2020 से अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

एक्टिव केसों की संख्या में भी बड़ी कमी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में 26,579 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। इसके चलते एक्टिव केसों की संख्या तेजी से कम होते हुए महज 2,14,900 रह गई है। एक्टिव केसों का यह आंकड़ा पिछले 212 दिनों में सबसे कम है।

अब तक देश में 3 करोड़ 33 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। कोरोना संक्रमण के केसों में लगातार कमी के चलते वीकली पॉजिटिविटी रेट भी कम हो रहा है। फिलहाल यह रेट महज 1.48 फीसदी ही है।

बीते 109 दिनों से यह आंकड़ा 3 फीसदी से कम बना हुआ है। अब यदि डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 1.21 फीसदी ही है, जो बीते 43 दिनों से 3 फीसदी से कम पर बनी हुई है। केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु जैसे राज्यों में भी कोरोना के केसों में कमी के चलते यह स्थिति देखने को मिल रही है।

वैक्सीनेशन से थमी रफ्तार

कोरोना वायरस संक्रमण के केसों में इस कमी की एक वजह वैक्सीनेशन को भी माना जा रहा है। देश में अब तक 95.89 कोरोना टीके लग चुके हैं। अब यह उम्मीद की जा सकती है कि इस साल के आखिर तक कोरोना की गति काफी हद तक कम हो जाएगी।

Back to top button