कोरोना: 558 दिनों में सबसे कम नए केस, रिकवरी दर 98.36 फीसदी

corona virus

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच राहत भरी खबर है। बीते एक दिन में देश भर में कोरोना संक्रमण के महज 6,822 नए केस ही पाए गए हैं।

सोमवार को दर्ज नए केसों से तुलना करें तो यह आंकड़ा 17 फीसदी कम है। 558 दिनों के बाद एक दिन में इतने कम कोरोना के नए केस पाए गए हैं।

इस दौरान 224 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 10,004 लोग स्वस्थ भी हुए और रिकवरी दर 98.36 फीसदी पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कुल 95,014 सक्रिय मरीज बचे हैं जो कि 554 दिनों बाद सबसे कम है।

वहीं देश में अब तक कोरोना के कुल 3,46,48,383 मामले आ चुके हैं जबकि कुल 3,40,79,612 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

वहीं कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह  4,73,757 हो गई है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 128 करोड़ (1,28,76,10,590) के पार हो गया है। 

इस आंकड़े को प्रतिशत के लिहाज से देखें तो अब तक देश में मिले केसों के मुकाबले एक्टिव मामले अब महज 0.27 पर्सेंट ही बचे हैं। यह आंकड़ा मार्च 2020  के बाद सबसे कम है।

यह नहीं डेली पॉजिटिवटी रेट बीते 64 दिनों से 2 फीसदी से कम पर बना हुआ है। इसके अलावा वीकली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह आंकड़ा 0.78% ही रह गया है।

इस बीच देश में कोरोना वैक्सीनेशन भी तेजी से बढ़ा है। अब तक देश भर में 128.76 से ज्यादा कोरोना टीके लग चुके हैं। इसके तहत आधे से ज्यादा वयस्कों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं।

Back to top button