हाथी की फोटो खींच रहा था शख्स, पर जब गजराज को गुस्सा आया तो….

हाथी के बारे में कहा जाता है कि वो शांत जानवर है, लेकिन एक वीडियो में सामने आया है कि जब गजराज को गुस्सा आ जाता है तो लोगों कि भागने के सिवा कुछ नहीं सूझता। इस वीडियो में आपको हाथी का गुस्सा तो देखने को मिलेगा पर गुस्से के पीछे की वजह इंसान ही है।

सुशांता नंदा ने ये वीडियो शेयर किया है। वो आईएफएस ऑफिसर हैं। इसका कैप्शन उन्होंने लिखा है, ‘हर दिन आपके लिए लकी नहीं होगा। जंगल सफारी के दौरान हाथी से सेफ डिस्टेंस बनाकर रखें।’ ये वीडियो सुरेंद्र मेहरा ने उनसे शेयर किया था।

हाथी को आ जाता है गुस्सा

इस वीडियो में पहले तो एक जीप दिखती है। जिसमें एक शख्स कैमरा पकड़कर बैठा है। वो हाथी की तस्वीरें खींच रहा है। सबकुछ सही चल रहा होता है।

अचानक से हाथी पीछे मुड़ता है और जीप की ओर भागने लगता है। जीप को रिवर्स किया जाता है लेकिन हाथी की स्पीड भी काफी तेज होती है। देखकर लगता है कि आज तो वो काफी गुस्से में है।

हालांकि ड्राइवर हॉर्न भी बजाता है ताकि हाथी थम जाए लेकिन वो बहुत तेज दौड़ता है। जीप में बैठे लोगों की सांसें थम जाती हैं लेकिन फिर वो स्लो हो जाता है तब लोगों की जान में जान आती है।

वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://twitter.com/susantananda3/status/1374341446791139329

Back to top button