भारतीय क्षत्रिय समाज ने किया सनातन परंपरा के अनुसार शस्त्र पूजन
Lucknow: शनिवार को भारतीय क्षत्रिय समाज और लखनऊ की प्रतिष्ठित सिविल सोसायटी लोक अधिकार मंच के संयुक्त तत्वावधान में विजयदशमी पर सनातन धर्म के अनुसार शस्त्र पूजन एवं सहभोज का आयोजन CMS गोमतीनगर में आयोजित किया गया।
शस्त्र पूजन कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा , पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य महेंद्र सिंह, एसकेडी सिंह, संगठन के राष्ट्रीय संयोजक छेदी सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह, उप्र पुलिस के पूर्व डीआईजी जितेंद्र कुमार शाही, मनकामनेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरी, मुख्य सेवादार लेटे हुए हनुमान मंदिर डॉ. विवेक तांगड़ी, माताजी नयनतारा, चेयरपर्सन पीसीडीएफ शिखा तोमर, युवा उद्यमी मांडवी सिंह एवं सभी गणमान्यों ने भव्य शस्त्र पूजन कार्यक्रम में उपस्थित होकर सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार विधि विधान से पूजन किया।
सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुए भारतीय क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल गहलोत ने समागम में आये क्षत्रिय समाज के लोगों से कहा कि आप सभी अपने बच्चों को शिक्षित अवश्य बनाएं, बिना शिक्षा के वह समाज में अपनी अलग पहचान नहीं बना पाएंगे। क्षत्रिय समाज को एक जुटता से काम करना होगा। तभी समाज का विकास हो सकेगा और सामाजिक और राजनीतिक हिस्सेदारी बढ़ेग। अध्यक्ष अनिल गहलोत ने डाक्टर पंकज सिंह भदौरिया को प्रदेश अध्यक्ष पद की घोषणा समागम में सभी की अनुमति से की। राष्ट्रीय अध्यक्ष में अगंवस्त्रम ऊढा कर मनोनयन पत्र सौपा।
कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों को पगड़ी बांध कर किया गया। सभी शस्त्रों का पूजन किया गया। अपने संबोधन में पूर्व उपप्रधानमंत्री, राज्य सभा सांसद डा दिनेश शर्मा ने कहा कि आज का दौर डिजिटल हो गया है, समय के साथ चलना चाहिए लेकिन अपनी जड़ों को परंपराओं को कभी नहीं भूलना चाहिए।
भारतीय क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल गहलोत ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए क्षत्रिय समाज ने हर काल में अपना पूरा सहयोग दिया है, जब भी देश या समाज में कोई आपदा आयी या आक्रमणकारी आये क्षत्रिय समाज ने उनका पूरी निष्ठा से सामना किया। अपने प्राणों की आहुति देने में भी क्षत्रिय समाज कभी पीछे नहीं हटा। महाराणा प्रताप सिंह के आदर्शों को नयी पीड़ी को बताने के लिए ऐसे आयोजनों को करते रहना चाहिए, ताकि उन्होंने क्या क्या यातनाएं सही अपने राज्य और धर्म की रक्षा के लिए नयी पीड़ी को पता चलना चाहिए, मेरा सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि अपने धर्म और संस्कृति को अपने बच्चों को अवश्य बताएं और ऐसे कार्यक्रमों में लेकर आये ताकि वह सनातन धर्म और उसकी परंपरा को जान सकें।
पूर्व विधानपरिषद सदस्य भाजपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा राज में ही भव्य राम मंदिर का निर्माण किया गया, सनातन धर्म और संस्कृति को जीवंत बनाए रखने के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपनी सनातन परंपरा को जीवित रखते हुए उसे आगे बढ़ाने का काम किया है।