हुगली नदी के नीचे दौड़ी भारत की पहली अंडर वाटर मेट्रो ट्रेन

भारत में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी मेट्रो ने नदी के नीचे अपनी यात्रा पूरी की है| लंबे इंतजार के बाद इंडिया की पहली अंडर वाटर मेट्रो हुगली नदी के नीचे दौड़ी है |

भारत की पहली अंडर वाटर मेट्रो ट्रेन (Image Source:Social Media)

कोलकाता मेट्रो ने बुधवार को इतिहास रच दिया|  मेट्रो रेल ने 11.55 मिनट में हुगली नदी पार की| इस दौरान मेट्रो रेल के महाप्रबंधक पी. उदय कुमार रेड्डी भी मौजूद थे| ट्रेन जैसे ही हावड़ा स्टेशन पर पहुंची, अधिकारियों ने पूजा की, इसके बाद रैक नंबर MR-613 को भी हावड़ा मैदान स्टेशन ले जाया गया| महाप्रबंधक पी उदय कुमार रेड्डी ने कहा कि हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक ट्रायल रन अगले 7 महीनों तक चलेगा| फिर इसके बाद इस खंड पर रेगुलर मेट्रो सेवाएं शुरू हो जाएंगी|

जल्द ही हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक 4.8 किलोमीटर के अंडरग्राउंड सेक्शन में ट्रायल रन शुरू कर दिया जाएगा| माना जा रहा है कि इस सेक्शन में मेट्रो सेवाएं इस साल शुरू की जा सकती है| इस सेक्शन के शुरू हो जाने के बाद हावड़ा देश का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन हो जाएगा| बताया जा रहा है कि मेट्रो से हुगली नदी के नीचे 520 मीटर के हिस्से को 45 सेकंड में कवर किया जा सकेगा| इतना ही नहीं नदी के 32 मीटर एक सुरंग भी बनाई गई है |

Back to top button