इजरायली हमले में हिजबुल्लाह चीफ ढेर, IDF ने कर दिया ऐलान

Hassan Nasrallah Killed: बेरूत में हुए हवाई हमले में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह भी मारा गया है। इजरायली डिफेंस फोर्स ने ये ऐलान कर दिया है। नसरल्लाह 1992 से अब तक हिजबुल्लाह का सुप्रीम कमांडर था।

इजरायल ने हिज्बुल्लाह चीफ हसन नरसल्लाह को मारने (Hassan Nasrallah Killed ) का दावा किया है। इजरायल डिफेंस फोर्स ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, ‘हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा.’ आईडीएफ प्रवक्ता डेनियल हगारी ने एक बयान में कहा, ‘हमने आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह और दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कारची समेत अन्य कमांडरों को मार गिराया है.’ माना जा रहा है कि दक्षिणी बेरूत में हिज्बुल्लाह हेडक्वार्टर पर शुक्रवार को हुए इजरायली एयरस्ट्राइक में नसरल्लाह और उसकी बेटी जैनब मारे गए।

इजरायली सेना ने लिखा पोस्ट

इजरायली सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा.’ हसन नसरल्लाह का मारा जाना इजरायल के लिए एक बड़ी कामयाबी है। साथ ही मिडिल ईस्ट में ईरान के लिए बड़ा झटका है। क्योंकि ईरान हिजबुल्लाह के बहाने ही इजरायल पर दबाव बनाता था। नसरल्लाह की मौत से पहले हिजबुल्लाह के कई टॉप कमांडर्स को इजरायल ने ढेर कर दिया था। वहीं लगभग दो महीने पहले हमास चीफ इस्माइल हानिया को भी ईरान में इजरायल ने मार डाला था।

डेनियल हगारी के मुताबिक, ‘हसन नसरल्ला के नेतृत्व वाले आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह ने 8 अक्टूबर, 2023 को फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास के साथ मिलकर इजरायल के खिलाफ युद्ध छेड़ा था.’ आईडीएफ प्रवक्ता ने कहा, ‘पिछले साल अक्टूबर से ही हिज्बुल्लाह ने इजरायल के नागरिकों पर लगातार और अकारण हमले जारी रखे हुए हैं, जिससे लेबनान और पूरे क्षेत्र में व्यापक तनाव बढ़ गया है. इजरायली सेना ऐसे हर व्यक्ति के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेगी जो इजरायल और उसके लोगों के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा देता है और उसमें शामिल होता है

Back to top button