बलूच लड़कों ने मारे 30 पाकिस्तानी सैनिक, ट्रेन हाईजैक पर बड़ा खुलासा

Pakistan Train Hijack: जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से अपनी यात्रा शुरू करने के बाद हमले का शिकार बन गया। ट्रेन को आतंकवादियों ने घेर लिया और इसके बाद ट्रेन के यात्रियों से संपर्क स्थापित करने की कोशिश की जा रही थी।

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक के बाद बलूचिस्तान के लड़ाकों ने बंदी सैनिकों की जो लिस्ट जारी की है, उससे पाक सेना की खूब किरकिरी हो रही है. बंधकों की सूची में एक मेजर रैंक के अधिकारी का भी नाम शामिल है. बलोच लिबरेशन आर्मी ने पूरी डिटेल के साथ 180 बंधकों की सूची जारी की है. इस समूह ने यह भी धमकी दी है कि अगर सुरक्षा बल पीछे नहीं हटे तो वे सभी बंधकों को मौत के घाट उतार देंगे। मंगलवार देर रात तक पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने ट्रेन से लगभग 80 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया।

सेना के 30 जवान भी मरे

क्वेटा से पेशावर जा रही इस ट्रेन में 425 लोग सवार थे। इन पैसेंजर्स में पाकिस्तानी सैनिक और पुलिसवाले शामिल थे। इनमें से 214 को बंधक बनाया गया है। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक सिक्योरिटी फोर्सेज ने 155 बंधकों को रिहा करा लिया है। बाकी की रिहाई के लिए ऑपरेशन जारी है। BLA ने 30 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों की मारने की बात कही है।

मेजर के नाम आने से पाक सेना बैकफुट पर

ट्रेन हाईजैक के बाद पाकिस्तान सेना की किरकिरी पहले से हो रही थी. मेजर रैंक के अधिकारी का नाम सामने आने के बाद सेना बैकफुट पर है. कहा जा रहा है कि इतनी बड़ी फौज कैसे ट्रेन से मूवमेंट कर रही थी?

इंटेलिजेंस के फेल्योर को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. जफर एक्सप्रेस क्वैटा से पेशावर तक चलती है. यह ट्रेन बलूचिस्तान के अधिकांश भागों को कवर करती है. बलूचिस्तान में पाकिस्तान सेना के साथ बलोच आर्मी लंबे वक्त से आजादी की लड़ाई लड़ रहा है.

BLA ने बंधक बनाए गए पैसेंजर्स को युद्धबंदी कहा है और इनके बदले पाकिस्तान की जेल में बंद बलूच कार्यकर्ताओं, राजनैतिक कैदियों, गायब लोगों, लड़ाकों और अलगाववादी नेताओं की बिना शर्त रिहाई की मांग की है। इसके लिए BLA ने मंगलवार रात 10 बजे पाकिस्तान सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। BLA का कहना है कि यह फैसला बदलेगा नहीं।

Back to top button