IPL 2020: CSK के लिए बहुत कठिन है डगर प्लेऑफ की
10 में से केवल 3 ही मैच ही जीत सकी है CSK
10 में से केवल 3 ही मैच ही जीत सकी है CSK
शारजाह। तीन बार आईपीएल का ख़िताब जीतने वाली ‘धोनी के धुरंधरों’ की टीम CSK की गाड़ी 13वें सीजन में पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है।
वैसे आज की शाम आईपीएल रोमांच चरम पर होगा क्योंकि रेकॉर्ड चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नै सुपर किंग्स एक बार फिर आमने-सामने होंगी।
चेन्नै की टीम ने इस सीजन की शुरुआत तो शानदार अंदाज में की और मुंबई को हराया भी लेकिन फिर उसके लिए मुश्किलें बढ़ती गईं।
Also read
IPL 2020: CSK की बढीं मुश्किलें, अब नहीं खेल पाएगा यह स्टार खिलाडी
चेन्नै 10 में से केवल 3 ही मैच ही जीत सकी जबकि 7 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा। चेन्नै टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 8वें नंबर पर है। उसके लिए प्लेऑफ में जगह बनाना आसान नहीं है।
रोहित शर्मा की टीम मजबूत
दूसरी तरफ मुंबई टीम है जिसने 9 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की और 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम का नेट रन रेट भी प्लस में है जिससे मुश्किल में उसे फायदा मिल सकता है।
प्लेऑफ में जगह बनाने को चाहिए 16 अंक
16 अंक प्लेऑफ में पहुंचने के लिए किसी भी टीम की जगह लगभग पक्की कर देते हैं। अभी तक तो किसी टीम के 16 अंक नहीं हुए हैं लेकिन टॉप-5 में मौजूद मुंबई के अलावा दिल्ली, बैंगलोर, कोलकाता और हैदराबाद के 4-4 मैच बाकी हैं।
काफी खराब रहा CSK का सफर
CSK को उसके पिछले मैचों में राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट से और दिल्ली कैपिटल्स ने 5 विकेट से हराया था।
वहीं, मुंबई का पिछला मैच दुबई में पंजाब से टाई हो गया था। जिसके बाद डबल सुपर ओवर में लोकेश राहुल की कप्तानी वाली टीम पंजाब ने बाजी मार ली।
क्या है प्लेऑफ का नंबर गेम
प्लेऑफ के लिए पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 टीमें क्वॉलिफाइ करती हैं। अभी की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स 14 अंकों के साथ टॉप पर है।
दूसरे नंबर पर विराट कोहली की टीम आरसीबी के भी 14 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के आधार पर वह नीचे है।
तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस (12 अंक) और चौथे पर केकेआर (10 अंक) है। हैदराबाद, पंजाब और राजस्थान के 8-8 अंक हैं जबकि धोनी की टीम के केवल 6 अंक हैं।
आज जीते धोनी के धुरंधर तो?
चेन्नै सुपर किंग्स की टीम यदि मुंबई को हरा देती है तो उसके 8 अंक हो जाएंगे। ऐसे में उसके नेट रन रेट के आधार पर उसे 5वें नंबर तक पर जगह मिल सकती है।
हालांकि उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए फिर भी अपने अगले मैचों में जीत जरूर दर्ज करनी होगी। इतना ही नहीं, उसे दूसरी टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा।
मुंबई से मिली हार तो मुश्किल होगा प्लेऑफ का रास्ता
मुंबई इंडियंस के खिलाफ शारजाह में यदि चेन्नै सुपर किंग्स को हार मिलती है तो उसके लिए प्लेऑफ का रास्ता बेहद मुश्किल हो जाएगा।
उसके 6 ही अंक रह जाएंगे जबकि मुंबई 14 अंकों के साथ टॉप-2 में भी पहुंच सकती है, उसका नेट रन रेट इसका आधार होगा।
चेन्नै टीम को अगले बाकी मैच जीतने तो होंगे ही, दूसरी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहेगी।