LSG vs RR: आज नवाबों की नगरी में रॉयल मुकाबला, सुपर जायंट्स का सामना राजस्थान से..
IPL 2024: आज आईपीएल के 43वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होना है। यह मैच अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम इकाना लखनऊ में खेला जाएगा। एलएसजी जहां एक ओर 8 में से 5 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है, वहीं राजस्थान ने अपने 8 में से 7 मैच जीते हैं ओर टीम टॉप पर है।
IPL 2024: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एलएसजी और आरआर यानी राजस्थान रॉयल्स की टीमें भिड़ेंगी। एलएसजी जहां एक ओर 8 में से 5 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है, वहीं राजस्थान ने अपने 8 में से 7 मैच जीते हैं ओर टीम टॉप पर है।लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स की मेजबानी करेगा। यह मुकाबला आज भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, लखनऊ की टीम नंबर चार पर है। इस मैच में जीत हासिल कर लखनऊ की टीम प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहेगी। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि ये मुकाबला जोरदार होगा।
एलएसजी बनाम आरआर हेड टू हेड
आईपीएल इतिहास की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें अब तक केवल चार ही बार आमने सामने आई हैं। इसमें से एक मैच लखनऊ और तीन मुकाबले राजस्थान ने जीते हैं। यानी राजस्थान का पलड़ा कहीं ना कहीं कुछ भारी है। लेकिन यहां ये भी ध्यान रखना होगा कि मैच लखनऊ में है, जहां विरोधी टीम को ज्यादा मौके एलएसजी नहीं देती है। ऐसे में मुकाबला कड़ाकेदार होने की पूरी उम्मीद है।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच आमतौर पर गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। मैदान बड़ा है और बॉल बैट पर सीधे नहीं आती। लखनऊ की पिच पर स्पिनर्स अपना जलवा दिखाते आए हैं। अगर शुरुआत में तेज गेंदबाजों ने विकेट नहीं लिए तो फिर उनके लिए सफलता हासिल करना मुश्किल हो जाता है।
लखनऊ की नजरें टॉप-2 पर
लखनऊ सुपर जायंट्स 8 में से 5 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है। एलएसजी चाहेगी कि वह इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में अपनी जगह बनाए।
प्लेऑफ में कदम रखना चाहेगी राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान अपने 8 में से 7 मैच जीत कर 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है। आरआर की नजरें आज एलएसजी को चित कर प्लेऑफ का टिकट कटाने पर होगी। अगर आज टीम को जीत मिलती है तो वह 16 अंक तक पहुंच जाएगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
LSG Vs RR संभावित प्लेइंग XI: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल/काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, दीपक हुडा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मैट हेनरी/मोहसिन खान, यश ठाकुर
[इंपैक्ट प्लेयर: मयंक यादव]
LSG Vs RR संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
[इंपैक्ट प्लेयर: जोस बटलर]