पूर्वी हिमालय की पहाड़ियों में घूमने का शानदार मौका, जानिए IRCTC का टूर पैकेज

Himalayan Golden Triangle Tour

नई दिल्ली। जिन्दगी के तनाव को प्रकृति की सुंदरता निश्चित रूप से कम कर देती है। भारत के North East क्षेत्र की कुदरती सुंदरता भी देखना चाहते हैं, लेकिन बजट आड़े आ जाता है।

ऐसे में भारतीय रेलवे का उपक्रम IRCTC एक ऐसा टूर पैकेज लेकर आया है जिसमें कम बजट में पूर्वी हिमालय क्षेत्र की यात्रा का आनंद लिया जा सकता है।

इस टूर पैकेज का नाम है हिमालयन गोल्‍डन ट्राइएंगल टूर (HIMALAYAN GOLDEN TRIANGLE TOUR), जिसका कोड है EHH11।

इस पैकेज के तहत दार्जिलिंग (DARJEELING), गंगटोक (GANGTOK), कलिम्पोंग (KALIMPONG) और न्यू जलपाईगुड़ी (NEW JALPAIGURI) की यात्रा पांच रात और छह दिन में कराई जाएगी। यात्रा की शुरुआत 17 सितंबर 2021 से होगी।

क्या है टूर पैकेज टैरिफ

दो लोगों के लिए (Double Sharing): ₹ 28630

तीन लोगों के लिए (Triple Sharing): ₹ 21440

चार लोगों का समूह (4 Pax Group): ₹ 22960

छह लोगों का समूह: (6 Pax Group): ₹ 19230

बच्चों के लिए भी अलग बेड लेने पर (Child with Bed 5-11 Yrs): ₹ 7060

यात्रा कार्यक्रम

दार्जिलिंग 2 रात, कलिम्पोंग 1 रात, गंगटोक 2 रात

यात्रा के दौरान मिलने वाली सुविधाएं

होटल पहुंचने पर पानी या जूस

ठहरने के लिए होटल में डबल रूम, जिसमें दो लोग ठहरेंगे

सुबह का नाश्ता और रात का खाना

ट्रेन से उतरने के बाद होटल और दर्शनीय स्थलों की यात्रा तक के लिए वाहन

पैकेज टैरिफ में व्यक्तिगत खर्च जैसे कि रूम हीटर, कपड़े धोने, टेलीफोन कॉल, टिप्स और ग्रेच्युटी पैकेज में शामिल नहीं हैं। सॉफ्ट या हार्ड ड्रिंक, राफ्टिंग, अतिरिक्त दर्शनीय स्थल या वाहन का अतिरिक्त उपयोग टूर पैकेज में शामिल नहीं है। इसके लिए यात्रियों को अलग से खर्च करना होगा।

अधिक जानकारी के लिए IRCTC टूरिंग की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें

Back to top button