
‘मैं साइको हूं…’, लखनऊ में IIIT की महिला प्रोफेसर ने किया सुसाइड
Suicide in Lucknow: लखनऊ में IIIT की एसोसिएट प्रोफेसर ने सुसाइड कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है। इसमें लिखा है- मैं साइको हूं…इसलिए जिंदगी खत्म करने का तय किया है।
यूपी की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर में मानसिक तनाव के चलते आईटीआई की एसोसिएट प्रोफेसर (Suicide in Lucknow) ने खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी पड़ोस की महिला ने पुलिस को दी। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है। इसमें मानसिक तनाव के चलते सुसाइड की बात लिखी है। प्रोफेसर इंदिरा नगर ए-ब्लॉक में पिता के साथ रहती थी। सूचना पर पहुचीं पुलिस को घटना स्थल से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने डिप्रेशन के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी है।
प्रोफेसर ने किया सुसाइड (Suicide in Lucknow)
पुलिस का मुताबिक इंदिरानगर ए ब्लॉक की रहने वाली आयुषी शर्मा (33) लखनऊ आईटीआई की एसोसिएट प्रोफेसर थी। आयुषी की पड़ोसी अर्चना चिन्डियाल ने सूचना दी कि शाम को उनके के घर पहुंची तो उन्हें कोई दिखाई नहीं दिया। वह अंदर गई तो आयूषी शर्मा का शव पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने डिप्रेशन के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी है।
इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय के मुताबिक आयुषी की बड़ी बहन ने बताया कि वह बेंगलुरु में रहती है और उसके पति यूएस में रहते है. आयूषी अहिमामऊ स्थित आईटीआई में एसोसिएट प्रोफेसर थी। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। वह पिता के साथ रहती थीं. पिता पैरालाइज्ड हैं और वह चलने में असमर्थ हैं. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के शुपुर्द कर दिया है।