J&K: डीडीसी के 5वें चरण का मतदान जारी, इन जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के डीडीसी (जिला विकास परिषद) चुनाव के पांचवें चरण की 37 सीटों पर आज हो रही वोटिंग में 2104 केंद्रों पर मतदान जारी है। चुनाव के इस चरण में 20 सीटें जम्मू संभाग और 17 सीटें कश्मीर में हैं।

राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने बताया कि पांचवें चरण में 299 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 229 पुरुष उम्मीदवार और 70 महिला उम्मीदवार हैं। 

वहीं सुरक्षा कारणों व किसी प्रकार की अफवाह न फैले इसको ध्यान में रखते हुए दक्षिण कश्मीर के सभी जिलों में इंटरनेट सेवा का अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है।

पांचवें चरण में सबसे ज्यादा 8 लाख 29 हजार 519 मतदाता हैं। 2104 मतदान केंद्रों में से कश्मीर में 1190 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

इनमें से 1110 केंद्र अति संवेदनशील, 70 मतदान केंद्र संवेदनशील बनाए गए हैं। दो मतदान केंद्रों को कश्मीर में सामान्य श्रेणी में रखा गया है।

जम्मू संभाग में 914 मतदान केंद्रों में से 83 अति संवेदनशील और 317 संवेदनशील व अन्य सामान्य की श्रेणी में हैं।

महबूबा मुफ्ती के नजरबंद करने के सवाल पर शर्मा ने कहा कि महबूबा मुफ्ती को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है। ऐसे संवेदनशील इलाकों में जाने से पुलिस जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा वाले व्यक्ति को जाने से रोकती है।

पुलिस ने उन्हें बताया है कि संवेदनशील इलाकों में जाने के अलावा महबूबा मुफ्ती को अन्य इलाकों में प्रचार के लिए जाने से कोई मनाही नहीं हैं।

शर्मा ने कहा कि पुलवामा में आतंकियों से बुधवार को मुठभेड़ हुई है। बारामुला में ग्रेनेड हमले की सूचना मिली है। दोनों मामलों का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है। सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।

Back to top button