J&K DDC ELECTION: शुरुआती रुझानों में गुपकार और भाजपा में कड़ी टक्कर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार जिला विकास परिषद् (डीडीसी) के चुनाव हुए। आज हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों में गुपकार गठबंधन और भाजपा में कड़ी टक्कर दिख रही है। 

डीडीसी के चुनाव आठ चरण में हुए थे जिसकी 280 सीटों पर औसतन 51.42 प्रतिशत मतदान हुआ था। आज की मतगणना में 2178 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।

वहीं मतगणना से एक दिन पहले पूर्व सीएम महबूबा मुफ़्ती के दो करीबी रिश्तेदार और पूर्व मंत्री समेत बीस हिरासत में ले लिए गए हैं।

गुपकार ने पकड़ी रफ्तार

जिला विकास परिषद के चुनाव परिणाम में भाजपा और गुपकार गठबंधन में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। ताजा रुझानों में गुपकार ने अच्छी बढ़त बनाई है। गुपकार गठबंधन-19, भाजपा-11 व अन्य 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।

महबूबा के दो करीबी रिश्तेदार, पूर्व मंत्री समेत 20 हिरासत में

उधर, डीडीसी चुनाव परिणाम घोषणा की पूर्व संध्या पर सोमवार को पीडीपी प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के दो करीबी रिश्तेदारों व एक पूर्व मंत्री समेत 20 से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। महबूबा ने ट्वीट कर इस कार्रवाई को गैरकानूनी बताया है।

सोमवार को महबूबा मुफ्ती के मामा सरताज मदनी और करीबी रिश्तेदार व पूर्व राजनीतिक सलाहकार पीरजादा मंसूर, पूर्व मंत्री नईम अख्तर को प्रशासन ने हिरासत में लिया।

पीडीपी नेताओं को हिरासत में लेने पर महबूबा ने ट्वीट कर कहा कि अब यहां कानून का कोई राज नहीं रह गया है।

गुंडाराज से आगे की स्थिति है। मदनी व पीरजदा को डीडीसी चुनाव परिणाम की पूर्व संध्या पर जान बूझकर हिरासत में लिया गया।

जम्मू-कश्मीर में 8 चरणों में हुए डीडीसी चुनाव के नतीजे आ जाएंगे। इसमें 280 सीटों पर 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। सभी जिला मुख्यालयों में अपनी-अपनी 14 सीटों पर डाले गए वोटों की गिनती की जाएगी।

मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था का तीन स्तरीय घेरा बना दिया गया है। यहां प्रदेश पुलिस, सुरक्षा बल और सेना के जवान हर पल की निगरानी करेंगे।

संवेदनशील केंद्रों के बाहर क्विक एक्शन टीम (QAT) को भी तैनात किया गया है। क्यूएटी किसी भी घटना से निपटने के लिए कारगर साबित होगी। मतगणना शुरू हो गई है।

Back to top button