कानपुर हेयर ट्रांसप्लांट केस में नया मोड़; डाॅ. अनुष्का ने कहा- मैं नहीं की थी सर्जरी…

Hair transplant case kanpur: उत्तर प्रदेश के चर्चित मामलों में शामिल कानपुर के हेयर ट्रांसप्लांट मामले में दो इंजीनियरों की मौत के बाद आरोपी डाॅ. अनुष्का तिवारी ने अब जो बयान दिया है, उससे पूरे मामले में नया टि्वस्ट आ गया है.

Hair transplant case kanpur: हेयर ट्रांसप्लांट केस में अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र में डाॅ. अनुष्का ने कहा है कि इंजीनियरों का हेयर ट्रांसप्लांट उन्होंने नहीं बल्कि विश्व बैंक बर्रा स्थित सांई चैरिटेबल अस्पताल के डाॅ. मनीष कुमार सिंह ने किया था. शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई के बाद अब अपर जिला जज प्रथम कोर्ट की अगली सुनवाई दो जून को होगी.

Uttarpradesh- GFX formats – 16

वहीं, इस मामले में कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों का कहना है डाॅ. अनुष्का बार-बार अपनी लोकेशन बदल रही हैं. उन्हें सुनवाई के लिए कई नोटिस जारी की गईं, लेकिन वह अपने बयान दर्ज कराने नहीं आई हैं. अब उनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित हैं.

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही: कमिश्नरेट पुलिस के एक अफसर ने बताया कि डाॅ. अनुष्का का मामला बहुत अधिक हैरान करने वाला है. पीड़ित परिजनों की ओर से पुलिस को अभी तक ढेरों ऐसे साक्ष्य उपलब्ध कराए जा चुके हैं, जिनसे साफ है कि इंजीनियर्स के हेयर ट्रांसप्लांट में पूरी तरह से लापरवाही बरती गई. पुलिस की जांच में भी कई साक्ष्य सामने आए हैं और लगातार साक्ष्यों को संकलित करने का काम जारी है. वहीं, चौंकाने वाली बात ये भी सामने आई है कि अभी तक डाॅ. अनुष्का के मामले में स्वास्थ्य विभाग अपनी रिपोर्ट नहीं दे सका है.

ट्रांसप्लांट के दौरान थी मौजूद

जांच में यह भी सामने आया है कि डॉ. अनुष्का ने ट्रांसप्लांट के दौरान मास्क और ग्लव्स पहन रखे थे और ऑपरेशन थिएटर में मौजूद रहकर लगातार निर्देश दे रही थीं। ट्रांसप्लांट करने वाले रामजी सचान ने बयान में बताया कि डॉ. अनुष्का खुद निर्देश देती थीं और पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रही थीं।

Back to top button