Cannes 2025 : कान्स रेड कार्पेट पर छाईं Alia Bhatt, प्रिंसेज लुक देख फैंस हुए फ़िदा

Alia Bhatt Cannes 2025 Look: कान्स फिल्म फेस्टिवल में आलिया भट्ट ने प्रिंसेज लुक में एंट्री की और सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने सॉफ्ट बेज गाउन पहना हुआ था, जिसमें वे बेहद सुंदर नजर आईं।

Alia Bhatt Cannes Look Cpoy: फिल्म इंडस्ट्री में आलिया भट्ट ने बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है. उन्होंने बड़ी ही कम उम्र में इंडस्ट्री से लेकर फैंस के बीच अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली और अब वो बॉलीवुड की उन टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो मेट गाला और कान्स जैसे बड़े इवेंट का अहम हिस्सा बन चुकी हैं. हाल ही में आलिया ने कान्स 2025 में धमाकेदार डेब्यू किया. आलिया का रेड कार्पेट लुक देख फैंस उनके दीवाने हो गए.

आलिया ने स्कियापरेली ब्रांड का गाउन पहना था

आलिया ने मशहूर डिजाइनर ब्रांड स्कियापरेली का ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन गाउन पहना था। इस ड्रेस में चांटीली लेस, ऑर्गेंजा और एनामेल फ्लावर कढ़ाई थी। नीचे की तरफ मलमल, ऑर्गेंजा और ट्यूल की लेयर्स से खूबसूरत घेर बनाई गई थी। इस पूरे लुक को रिया कपूर ने स्टाइल किया था। आलिया ने अपने लुक को सिंपल और एलिगेंट रखा। उन्होंने मोती की क्लासिक स्टड इयररिंग्स पहने और बालों को सलीके से बांधा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IIFA Awards (@iifa)

हेयरस्टाइल में उन्होंने एक छोटा सा लो स्लीक बन बनाया हुआ था, जो उनके ओवरऑल लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहा था. माथे पर दोनों साइड लटें निकाली हुई थीं. कानों में स्टडेड पर्ल इयररिंग्स डाला था. लिपस्टिक न्यूड शेड में था. इस बार के कान्स डेब्यू के लिए आलिया का ये लुक स्टनिंग और बेहद ही आकर्षक था।

Cannes 2025 में ऐश्वर्या राय ने मचाया तहलका, मांग में सिंदूर लगा देसी लुक में छाईं

जलपरी बन कान्स पहुंची Janhvi Kapoor, फैंस को आई श्रीदेवी की याद

 

Back to top button