OMG! बर्फबारी में जम गई इस लड़की की कार, तस्वीरें देखकर ही लगने लगेगी सर्दी

वाशिंगटन। अमेरिका के टेक्सास में भीषण बर्फीला तूफान आया है जिसके कारण तापमान एकदम नीचे आ गया। बिजली संकट भी गहराता जा रहा है। यहाँ 21 लोगों की मौत हो चुकी है।
70 लाख की आबादी वाले टेक्सास में पानी की भी दिक्कत आ रही है। इसी बीच एक लड़की ने अपनी कार की फोटो शेयर की, जिसे देखकर ही आपको सर्दी लगने लगेगी।
Kiana Vance टेक्सास के डालास की रहने वाली हैं। उन्होंने अपने टिकटॉक पर ये तस्वीरें शेयर की। इसी तस्वीर के बारे में उन्होंने बताया कि ये उनकी कार है जो पार्किंग में खड़ी है। यहीं से एक पानी का पाइप जाता था। वो फट गया और पूरा पानी बर्फ की तरह से जम गया।
बिलकुल नई कार है ये
वो बताती हैं कि तूफान आने से पहले उन्होंने कार को अपने अपार्टमेंट के टॉप फ्लोर पर पार्क किया था। उन्हें किसी ने बताया ही नहीं था कि उनकी कार के ऊपर से एक पाइप फट गया है।
‘मैं आगे से ऐसा कभी नहीं करूंगी’
एक इंटरव्यू में वो कहती हैं- मैं आगे से पाइप के नीचे अपनी कार कभी पार्क नहीं करूंगी। उन्हें उम्मीद है कि कार में सबकुछ ठीक होगा। अब तो ये तभी पता चल पाएगा जब ये बर्फ पिघलेगी।