KKR vs RR: आज ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच टक्कर
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 31वे मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ईडन गार्डन्स में मुकाबला होगा। टूर्नामेंट की अंक तालिका में ये दोनों टीमें टॉप पर मौजूद हैं, इसलिए ये मैच बेहद दिलचस्प होने वाला है।
आज आईपीएल 2024 31वे मैच में बहुत बड़ी टक्कर होने वाली है। Points Table में शीर्ष दो स्थानों पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने आने जा रही हैं। हाई वोल्टेज मैच है। केकेआर और आरआर ने मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। केकेआर ने अब तक पांच मैचों में से चार जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। जबकि टॉप पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स के 10 अंक हैं। आज मेजबान केकेआर टीम बराबरी करते हुए अच्छे नेट रन रेट के साथ शीर्ष पायदान पर पहुंचना चाहेगी।
वहीं, संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान टीम तालिका में टॉप पर काबिज है। आरआर ने छह मुकाबलों में से पांच जीते और एक गंवाया। आरआर ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से मात दी थी, जिसमें युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 39 रन की पारी खेली। जोस बटलर चोटिल होने के कारण पंजाब के खिलाफ नहीं खेले थे।
केकेआर और आरआर हेड-टू-हेड
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो केकेआर और आरआर में कड़ी टक्कर रही है। दोनों ने आपस में कुल 28 मुकाबले खेले हैं। कोलकाता ने इस दौरान 14 बार विजयी परचम फहराया। राजस्थान को 13 मैचों में जीत नसीब हुई। ऐसे में एक बार फिर धमाकेदार मैच देखने को मिल सकता है।
राजस्थान रॉयल्स पिछले कुछ मैचों से जबर्दस्त खेल दिखा रही है। दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीतकर आ रही हैं। ऐसे में उनके बीच जबर्दस्त टक्कर होने की उम्मीद रहेगी।
मैच की पिच रिपोर्ट
टॉप दो टीमों के बीच होने वाली आज की आईपीएल भिड़ंत में राजस्थान और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडेन गार्डन्स मैदान पर होंगी। इस मैदान की पिच की बात करें तो बल्लेबाजों को हमेशा ही यहां फायदा मिला है और दोनों टीमों में जैसे-जैसे धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं, उससे मुमकिन कि आज रनों की जमकर बारिश हो सकती है। अब तक 88 आईपीएल मैचों की मेजबानी कर चुके ईडेन गार्डन्स मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 161 रन के करीब रहा है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी/नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा , हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती (इम्पैक्ट प्लेयर)
राजस्थान की संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल/केशव महाराज, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल (इम्पैक्ट प्लेयर)