KKR vs DC: फिल सॉल्ट के तूफानी पारी में उड़ी दिल्ली, केकेआर ने 7 विकेट से दर्ज की जीत
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2024 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स 7 विकेट से हरा दिया ने इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्सअंक तालिका में दूसरे नंबर का स्थान हासिल किया। दिल्ली ने दूसरा स्थान हासिल करने का मौका गवां दिया
आज आईपीएल 2024 का 47वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 153 रन बनाए हैं।
दिल्ली की टीम बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। दिल्ली की टीम 20 ओवर में सिर्फ 153 रन बना सकी। जवाब में कोलकाता ने 17वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। कोलकाता की जीत में वरुण चक्रवर्ती का अहम योगदान रहा जिन्होंने महज 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं दाएं हाथ के बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 33 गेंदों में 68 रन ठोके। इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 5 छक्के और 7 चौके लगाए।
दिल्ली दूसरे नंबर पर पहुंचने से चूकी
बता दें दिल्ली कैपिटल्स के पास इस मैच को जीतकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंचने का मौका था लेकिन केकेआर ने ऐसा होने नहीं दिया. केकेआर ने 9 मैचों में छठी जीत हासिल कर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली. दिल्ली की टीम दूसरे स्थान पर काबित है. राजस्थान की टीम पहले नंबर पर है.