
फटी ड्रेस पहन रेड कार्पेट पर आईं उर्वशी, कैमरों में कैद हुआ Oops Moment
Urvashi Rautela on Cannes : उर्वशी रौतेला को कान्स फिल्म फेस्टिवल में जलवा बिखेरना भारी पड़ गया, एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर फटा गाउन पहनकर आ गईं। जिसके बाद से ही उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
Urvashi Rautela on Cannes : उर्वशी रौतेला अपने कान फिल्म फेस्टिवल लुक की वजह से फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार उनकी ड्रेस फटी दिख रही है जिस वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। बता दें कि पहले वह पैरट लुक और तोते वाला क्लच लेकर पहुंची थीं तो उनका मजाक उड़ाया गया था। अब उनकी ब्लैक ड्रेस में सामने ही छेद दिख रहा है। लोग लिख रहे हैं कि इस बार उनकी किस्मत ही खराब है।
आर्म के पास ड्रेस में दिखा छेद
उर्वशी की रेड कार्पेट पर चलने की वीडियो कई सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट की गई थीं. यह वीडियो ओ एजेंट सीक्रेटो (L’Agent Secret/The Secret Agent) की स्क्रीनिंग के दौरान की है, जो 78वें कांस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा था. वीडियो में उर्वशी काले रंग की सिल्क तफेटा गाउन में नजर आ रही थीं. जैसे ही उर्वशी ने कैमरों की तरफ हाथ हिलाया, इंटरनेट ने उनकी आर्म के पास ड्रेस में छेद देखा।
Urvashi Rautela :- First Indian to have a torn dress at Cannes? pic.twitter.com/ZqePMasB4K
— raman (@Dhuandhaar) May 18, 2025
लोग उड़ा रहे मजाक
इस पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, ‘इसकी लगातार किस्मत खराब चल रही है। पहले ड्रेस घूमने वाले दरवाजे में फंस गई, फिर कार्पेट पर पैरट लेकर तोता बनकर पहुंच गई, अब फटी ड्रेस पहन ली। पहली इंडियन एक्ट्रेस है जिसके साथ कान में लगातार बुरा हो रहा है।’ एक ने लिखा है, ‘पहली एक्ट्रेस फटी ड्रेस में फ्लाइंग किस देते हुए।’ एक और कमेंट है, वह किस किसे दे रही है? इसके जवाब में किसी ने लिखा है, डाकू महाराज या अपनी रोलैक्स वॉच को।, एक ने लिखा है, इसकी हेयरस्टाइल हमेशा ऐसी क्यों रहती है। कभी सिंपल स्टाइल नहीं रहता, क्राउन पहनने के लिए पफ तैयार रहता है।
Salman Khan सिंकदर के बाद इस मूवी में आएंगे नजर, शूटिंग जुलाई से शुरू