Lok Sabha Election 2024: बंगाल में चुनावी हिंसा, BJP-TMC वर्कर्स में मारपीट

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. दूसरे चरण में 13 राज्यों के मतदाता 88 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है, जोकि शाम 6 बजे तक चलेगा।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग आज शुक्रवार (26 अप्रैल) हो रही है। इस चरण में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल, ओडिशा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल की लोकसभा सीटें शामिल हैं। असम और बिहार में, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में तीन-तीन सीटें, और मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर मतदान जारी है। इस बीच पश्चिम बंगाल में हिंसा की खबर सामने आई है। यहां BJP-TMC के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई है।

88 लोकसभा सीटों पर मतदान

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत देश के 13 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों के 88 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इसमें केरल की सभी 20 लोकसभा सीट शामिल हैं, वहीं कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश में 8, महाराष्ट्र में 8, मध्य प्रदेश में 6, असम में 5, बिहार में 5, छत्तीसगढ़ में 3, पश्चिम बंगाल में 3 और त्रिपुरा, मणिपुर एवं जम्मू कश्मीर में 1-1 सीट पर आज वोट डाले जा रहे हैं।

Back to top button