लोकसभा चुनाव सीट बटवारे में बड़े बदलाव की उम्मीद
सूत्रों के अनुसार बीजेपी इस बार लोकसभा चुनाव के सीट बटवारे में कई मौजूदा विधायकों को टिकट दे सकती है .कुछ मंत्रियों को भी लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है .चर्चा यह भी है कि हेमा मालिनी की जगह श्रीकांत शर्मा लड़ सकते हैं चुनाव.

वही धौरहरा सीट से जितिन प्रसाद को मिल सकता है लोकसभा का टिकट.देवरिया सीट से पूर्व विधायक नन्दकिशोर मिश्रा के नाम की भी चर्चा जोरो पर चल रही है हालाकि अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुयी है .चर्चा का केंद्र माने जाने वाली सीट कानपुर से दिनेश शर्मा को भाजपा चुनाव लड़ा सकती है.वही राकेश सचान को अकबरपुर या फतेहपुर से लड़ाए जा सकते हैं.बाराबंकी सीट से प्रियंका रावत को टिकट मिल सकता है.
इसके अलावा भी कई सांसदों की बदलेगी सीट ,भारतीय जनता पार्टी के तरफ से अभी तक कोई अधिकारिक जबाब नहीं मिला है .अब देखना होगा कि लोकसभा टिकट बटवारे में किसके हाथ कहा का टिकट मिलता है .
