MI vs LSG: आज मुंबई और लखनऊ के बीच होगी भिड़ंत, हार की हैट्रिक से बच पाएगी हार्दिक सेना?

आईपीएल 2024 के 17वें सीजन के 48वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेल जाएगा। दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हारकर आ रही हैं। इधर, MI का प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना मुश्किल लग रहा है, जबकि LSG अब भी रेस में बनी हुई है।

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 48वें मैच में केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अब तक का सीजन काफी अच्छा रहा है। इस मैच में नंबर 5 पर विराजमान लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना नंबर 10 पर विराजमान मुंबई इंडियंस से होगा। मुंबई के लिए यही नहीं, अगले बाकी 5 मुकाबले अहम हैं। अगर टीम एक भी मैच हारती है तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है।

एलएसजी वर्सेस एमआई पिच रिपोर्ट

आईपीएल 2024 के पिछले चार मुकाबले लगभग एकतरफा से रहे हैं। इनमें से एक मैच लखनऊ में भी हुआ है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने करीब 200 रनों का टारगेट चेज किया था। इस मैदान पर कभी भी इतना बड़ा टारगेट चेज नहीं हुआ था। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या लखनऊ की पिच पर स्पिनर हावी होंगे या फिर बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले होगी।

एलएसजी वर्सेस एमआई हेड टू हेड

लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल में कुल 4 मुकाबले खेले हैं। इनमें से तीन मुकाबले लखनऊ की टीम ने जीते हैं और एक मैच में मुंबई को जीत नसीब हुई है। आईपीएल 2022 में लखनऊ की टीम ने डेब्यू किया था और उस सीजन दोनों मुकाबलों में लखनऊ ने मुंबई को हराया था। हालांकि, पिछले सीजन में दोनों टीमें एक-एक मुकाबला जीतने में सफल हुई थीं। इस साल दोनों के बीच एक ही मुकाबला खेला जाएगा।

आईपीएल में लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर अब तक 6 मैच खेले गए हैं, जिसमें 5 पहले बैटिंग करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं, वहीं एक मैच बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग का फैसला करना चाहेंगी। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन है, वहीं दूसरी पारी में औसतन 122 रन ही बने हैं। 

Back to top button