
Lucknow: सड़क पर पुलिस बैरियर बना मौत का फंदा!!
Lucknow: लखनऊ में लोहिया पथ पर मंगलवार रात एक युवक ने तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाई। लेकिन उसी बीच सड़क पर लगी बैरिकेडिंग से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। आए दिन लोग इसकी चपेट में आ रहे है। हाल ही एक ऐसा ही दर्दनाक हादसा देखने को मिल जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई। दरअसल, लोहिया पथ पर मंगलवार रात एक युवक ने 110 किमी/घंटे की रफ्तार से बाइक दौड़ाई। बीच सड़क पर लगी बैरिकेडिंग से जा टकराया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही युवक के साथ अन्य बाइकर्स वहां से भाग निकले।
डीजीपी आवास मोड़ से पहले लगी बैरिकेडिंग में वाहिद टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक काफी दूर गिरी और वह अलग छिटक कर गिरा। उसके साथ वाले सभी युवक भाग गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसको सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
#Lucknow
— Live New India (@livenewindia01) October 16, 2024
▶️सड़क पर पुलिस के बैरियर हैं या मौत का फंदा
▶️लोहिया पथ पर देर रात बैरिकेडिंग से टकराया बाइक सवार
▶️सिविल अस्पताल डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
▶️रफ़्तार को रोकने के लिए बिना रेडियम की पट्टी के लगे थे बैरियर
▶️मुख्यमंत्री आवास चौराहे से 1090 चौराहे तक कई जगह पुलिस के… pic.twitter.com/L7gR9jJOnR
इंस्पेक्टर ने बताया कि लोहिया पथ पर लगे स्पीड मीडर का डाटा देखा गया तो उससे पता चला कि हादसे के वक्त वाहिद की बाइक की रफ्तार 110 थी। जिसके चलते ये हादसा हुआ। और इसलिए शायद वह बैरिकेड नहीं देखा और सीधे उससे टकरा गया।
बता दें कि रफ़्तार को रोकने के लिए पुलिस ने बिना रेडियम की पट्टी लगे बैरियर लगा रखे थे जिससे हादसा हुआ. शायद पुलिस थोड़ी नियमों का पालन करती तो एक जान बच सकती थी.