
Lucknow news: गोमती नगर में बिल मांगने पर भड़के दबंगों ने मैनेजर पर किया हमला, FIR दर्ज
Lucknow news: यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में बराका कैफे में बिल मांगने पर दबंगों ने वेटर पर हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow news) के गोमती नगर स्थित रेस्टोरेंट बराका कैफे में वेटर को बिल मांगना भारी पड़ गया। दबंग युवकों ने पहले तो गाली-गलौज की, फिर वेटर और उसके साथी को पीट दिया। कैशियर के साथ भी मारपीट की। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। यह पूरी घटना गोमती नगर की बताई जा रही है।
लखनऊ:गोमतीनगर के barcca cafe में खाने का पैसा मांगने पर गुंडई। खाना खाने के बाद waiter ने bill थमाया तो स्थनीय गुंडों ने वेटर और कैशियर की कर दी पिटाई। मारपीट का सीसीटीवी आया सामने पीड़ित वेटर और कैशियर ने गोमतीनगर थाने में की शिकायत। @Uppolice @lkopolice pic.twitter.com/TCmtO9Za5f
— Anurag Singh (@thakuranurag779) August 8, 2024
क्या है पुरा मामला?
रेस्टोरेंट बाराका कैफे में बुधवार दोपहर सात लोग खाना खाने पहुंचे थे। खाने के बाद मोहनलालगंज निवासी वेटर नित्यानंद दिवान बिल लेकर दबंगों के पास पहुंचे थे। बिल देख आरोपी आग बबूला हो गए और भुगतान करने से मना करते हुए वेटर से गालीगलौज करने लगे। विरोध पर आरोपियों ने उन पर कांटे वाली चम्मच से कई वार कर दिए। हमले में नित्यानंद काफी चोटिल हो गए।
पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इंस्पेक्टर गोमतीनगर मैनेजर की तहरीर पर सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की तफ्तीश चल रही है।