Lucknow: कॉम्प्लेक्स ढहने की जांच में चौकाने वाले खुलासे, निर्माण में बड़ी लापरवाही

Lucknow Building Collapse: राजधानी लखनऊ में 3 मंजिला बिल्डिंग के गिरने से 8 लोगों की मौत जबकि 27 लोग घायल हैं। रविवार को सीएम योगी ने लोकबंधु अस्पताल पहुंचकर हादसे में घायलो का हालचाल जाना। घटनास्थल पर मलबे को हटाने का काम लगातार जारी है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला बिल्डिंग (Lucknow Building Collapse) गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एफआईआर में लगाए गए आरोपों के मुताबिक, इस बिल्डिंग को बनाने में घटिया किस्म की सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिससे बिल्डिंग जर्जर होने बाद भरभराकर गिर पड़ी. पैसा कमाने के लिए क्वालिटी से समझौता किया गया।

भवन निर्माण से जुड़े हर बिंदु को गया खंगाला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शहीद पथ किनारे हर मिलाप ढहने की जांच करने सोमवार दोपहर टीम मौके पर पहुंची थी, टीम ने भवन निर्माण से जुड़े हर बिंदु को एक घंटे तक खंगाला और सवालों पर सवाल होते रहे। प्रथम दृष्टया इमारत का निर्माण सही नहीं मिला है। भवन की बीम, पिलर, दीवारों के सैंपल की जांच होगी। जांच टीम रमाबाई अंबेडकर मैदान के गेस्ट हाउस में बैठकर सारे बिंदुओं की पड़ताल कर रही है। मौके की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी कराई गई है।

ट्रांसपोर्टनगर चौकी इंचार्ज महेश कुमार सिंह की तहरीर पर दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक राकेश सिंघल ने किराये पर उठाने के लिए बिल्डिंग बनवाई थी। जानबूझकर निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया। पता था कि ऐसी स्थिति में कभी भी ये बिल्डिंग काल बन सकती है, फिर भी कमाई के चक्कर में उसको किराये पर दिया गया। आखिर में वही हुआ। आठ लोगों की जान चली। 28 लोग घायल हो गए।

Back to top button