चाइनीज लहसुन की खबर से लखनऊ में हड़कंप, जांच एजेंसियां सक्रिय
Chinese Garlic: राजधानी लखनऊ में चाइनीज लहसुन की बिक्री की खबर मिलते ही जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। एसटीएफ और एफएसडीए की टीमें मंडियों से लहसुन के नमूने लेकर जांच कर रही हैं।
Chinese Garlic In Hindi: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए स्वस्थ के लिए हानिकारक प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन (Chinese Garlic) के बाजार में धड़ल्ले से बिक्री पर नाराजगी जताई। हाईकोर्ट ने फूड सेफ्टी और ड्रग प्रशासन विभाग के अफसरों को तलब किया है। चीन से लहसुन आने के संभावित रूटों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है। चाइनीज लहसुन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
फूड सेफ्टी और ड्रग डिपार्टमेंट के चीफ कोर्ट में तलब
याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने फूड सेफ्टी और ड्रग डिपार्टमेंट के चीफ को अदालत में तलब किया है। याचिका पर सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने चाइनीज लहसुन और देसी लहसुन को कोर्ट में मंगवाया। जनहित याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता ने चाइनीज लहसुन को लखनऊ की चिनहट मार्केट से ख़रीदा था। जिसे उन्होंने कोर्ट को भी दिखाया। इस मामले में शुक्रवार को भी सुनवाई होगी। फूड सेफ्टी और ड्रग डिपार्टमेंट के चीफ शुक्रवार को कोर्ट में दोनों तरह के लहसुन की जांच करेंगे।
जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि चाइनीज लहसुन की सबसे बड़ी पहचान उसमें मामूली जड़ का होना है, जबकि भारत में पैदा होने वाले लहसुन में रेशेदार जड़ होती है। जांच में सामने आया है कि यह टॉक्सिक भी होता है। साथ ही चाइनीज लहसुन में एलिसिन कंपाउंड नहीं होता है, जो शरीर के लिए जरूरी होता है।