लखनऊ में डेंगू का प्रकोप, मरीजों की संख्या 1100 के पार

Lucknow Dengue Cases: राजधानी लखनऊ में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। डेंगू के साथ ही मलेरिया और चिकनगुनिया के भी मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी से लेकर अब तक डेंगू के 1115 और मलेरिया के 443 मरीज मिल चुके हैं। हाल ही में मच्छर जनित बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए अधिकारियों ने 18 घरों को नोटिस जारी किया है। शहर में अब तक कई इलाकों में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।

लखनऊ में डेंगू का कहर

लखनऊ में डेंगू का कहर जारी है। शहर में पिछले दो दिनों में ही 78 नए डेंगू के केस सामने आए हैं। अलीगंज, आलमबाग, इंदिरा नगर और चौक जैसे इलाकों में डेंगू के सबसे अधिक मामले मिले हैं। इसके अलावा हजरतगंज, ऐशबाग, गोसाईगंज, सरोजिनी नगर और अन्य क्षेत्रों में भी डेंगू के मरीज पाए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय से जारी रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी से अब तक 1115 डेंगू और 443 मलेरिया के मरीज दर्ज किए गए हैं।

मलेरिया और चिकनगुनिया के भी मरीज

डेंगू के साथ-साथ मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीज भी सामने आ रहे हैं। बीते दो दिनों में मलेरिया के दो और चिकनगुनिया के तीन मरीज मिले हैं। ये बीमारियां मच्छरों से फैल रही हैं, जिससे शहर के कई इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मरीजों का इलाज घर पर ही हो रहा है, लेकिन गंभीर मामलों में मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। स्वास्थ्य एक्सपर्ट बोले-15 दिन रहना होगा बेहद अलर्ट |

फॉगिंग और एंटी-लार्वा छिड़काव जारी

स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग और एंटी-लार्वा का छिड़काव किया है। इसके अलावा लोगों को मच्छरों से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। विभाग का मानना है कि समय रहते उचित उपाय किए जाएं तो इन बीमारियों के प्रसार को रोका जा सकता है।

Back to top button