
Lucknow: अमीनाबाद के लाटूश रोड पर इमारत में लगी आग, कारोबारी समेत छह फंसे
Lucknow: राजधानी लखनऊ में अमीनाबाद के लाटूश रोड पर एक चार मंजिला इमारत और बिजली के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने से इमारत में छह लोग फंस गए।
यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में लाटूश रोड पर एक मकान की चौथी मंजिल पर भीषण आग लग गई। डबल बेसमेंट होने से आग बुझाने में मुश्किल हो रही है। पिछले 5 घंटे से फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी है। आस-पास के घरों से लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे गोदाम में आग लग गई। कुछ ही पल में धुआं दूसरी और तीसरी मंजिल में भर गया। आग बुझाने के लिए 14 गाड़ियां लगाई गई हैं।
इमारत में मौजूद कारोबरी संजय, पत्नी नेहा और बहन इला समेत सात लोग फंस गए। आननफानन सबने भाग कर जान बचाई। लोगों की सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मी 12 गाड़ियों से आग बुझाने में लग गये। देखते ही देखते आग पूरी इमारत में फैल गई। दमकल आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। कोरोना काल में भी इस इमारत में आग लगी थी तब संजय जायसवाल के पिता की दम घुटने से मौत हो गई थी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आग लगने के बाद इलाके की सभी दुकानों को बंद कर दिया गया। गुरुवार को बाजार की साप्ताहिक बंदी होने के कारण भीड़ नहीं थी। व्यस्त चारबाग-कैसरबाग सड़क पर यातायात को शिवाजी मार्ग और बांसमंडी क्रॉसिंग की ओर मोड़ दिया गया है। गौतम बुद्ध मार्ग के नाम से भी जानी जाने वाली लाटूश रोड व्यावसायिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है।