लखनऊ में पुलिसकर्मियों से गुंडागर्दी, दरोगा-सिपाही की पिटाई कर फाड़ी वर्दी…
Lucknow News: लखनऊ में शिकायत पर जांच पहुंचे दरोगा और सिपाही की पिटाई कर दी। उसकी वर्दी भी फाड़ दी। पुलिसकर्मियों ने आरोपितों के चुंगल से छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया।
Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ के माल थाना क्षेत्र के धनौरा गांव में सोमवार शाम सैदापुर चौकी इंचार्ज प्रिंस बालियान व सिपाही भागेश कुमार पर दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। दोनों की वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने केस दर्ज कर दो को हिरासत में ले लिया है। गांव निवासी बराती लाल ने सोमवार को महावीर के घरवालों के खिलाफ बेटी से गली गलौज व हत्या की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। सोमवार शाम चौकी इंचार्ज प्रिंस बालियान सिपाही भागेश के साथ जांच करने पहुंचे थे।
क्या है पूरा मामला?
चौकी इंचार्ज बराती लाल से बात कर रहे थे तभी आरोपी महावीर भी पहुंच गया और गाली देने लगा। विरोध पर महावीर, उसका साथी आदर्श व उसके घरवालों ने बांका व धारदार हथियारों से चौकी इंचार्ज और सिपाही पर हमला कर दिया। वीडियो बनाने पर उनका मोबाइल छीन लिया। दरोगा का फोन भी छीन लिया। थाने से पहुंची फोर्स ने महावीर व आदर्श को हिरासत में ले लिया।
इंस्पेक्टर माल के मुताबिक धनोरा गांव निवासी बाराती की बेटी ने पड़ोस के कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की थी। शिकायत पर सोमवार शाम को सैदापुर चौकी इंचार्ज प्रिंस बालियान सिपाही भागेश कुमार के साथ जांच करने धनोरा गांव पहुंचे थे। पुलिसकर्मियों ने दरोगा-सिपाही को आरोपितों के चुंगल से छुड़ाकर इलाज के लिए सीएचसी भेजवाया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।