Lucknow Crime: हमसफर एक्सप्रेस में रेलकर्मी की पीट-पीटकर हत्या, नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप

Lucknow Crime: हमसफर एक्सप्रेस के एसी कोच में किशोरी से छेड़छाड़ करने पर भीड़ ने रेलकर्मी को पीट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। लखनऊ से कानपुर तक पीटती रही भीड़।

रेलवे की VIP ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस में रेलकर्मी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। 34 साल के रेलकर्मी पर बच्ची से बैड टच का आरोप लगा था। बच्ची के घरवाले उसे लखनऊ से कानपुर तक पीटते रहे। कानपुर सेंट्रल पर उसे GRP के हवाले किया। कुछ घंटे बाद उसकी हालत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार घटना बिहार के बरौनी से नई दिल्ली जा रही 02563 हमसफर एक्सप्रेस में हुई है। पुलिस ने मृतक रेलवे कर्मचारी की पहचान प्रशांत कुमार के रूप में की है। मामले में नाबालिग लड़की की मां ने छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराई है। वहीं मृतक कर्मचारी के परिवार वालों ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

लखनऊ से कानपुर तक पिटाई

जानकारी के मुताबिक हमसफर एक्सप्रेस के कर्मचारी पर कथित तौर पर नाबालिग ने छेड़खानी का आरोप लगाया था। इसी के चलते कुछ यात्रियों ने प्रशांत की पिटाई शुरु कर दी। बाताय जा रहा है कि कर्मचारी को लखनऊ से कानपुर तक पीटते रहे। पिटाई कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन रुकने तक जारी रही। घटना की जानकारी कानपुर जीआरपी को दी गई। आरोपी और यात्रियों की पिटाई से घायल प्रशांत कुमार को अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के दौरान डॉक्टरों ने प्रशांत को मृत घोषित कर दिया।

बिहार के मुजफ्फरपुर के सरमस्तीपुर निवासी प्रशांत कुमार (34) रेलवे में ग्रुप डी कर्मचारी था। मुजफ्फरपुर में ही उसकी तैनाती थी। वह दिल्ली जाने के लिए मंगलवार देर रात सीवान से हमसफर (क्लोन स्पेशल) एक्सप्रेस 02563 में जनरल टिकट पर सवार हो गया। टीटी ने पेनाल्टी लेकर इसका एसी का टिकट बना दिया था। उसे आश्रित कोटे से नौकरी मिली थी। इसी कूपे की सीट नंबर 41 और 42 पर गुरुग्राम निवासी परिवार भी सफर कर रहा था। देर रात 11:30 बजे करीब किशोरी को प्रशांत ने बहलाफुसलाकर अपनी सीट पर बैठा लिया। आरोप है इसी दौरान छेड़छाड़ की।

Back to top button