
Lucknow Road Accident: लखनऊ के 1090 चौराहे पर सड़क हादसा, बेकाबू कार ने आइसक्रीम विक्रेता को रौंदा
Lucknow Road Accident: लखनऊ के 1090 चौराहे के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। एक अनियंत्रित कार ने आइसक्रीम विक्रेता को रौंद दिया। आपको बता दें कि टक्कर मारने वाला कार सवार नशे की हालत में था।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का सबसे ज्यादा व्यस्त एरिया 1090 पर एक भीषण हादसा हो गया। यहां अनियंत्रित कार ने आइसक्रीम ठेले में जोरदार टक्कर मारने के बाद ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। आइसक्रीम विक्रेता की मौत हो गई। वहीं, घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में (Lucknow Road Accident) भर्ती कराया गया है। कार सवार दो युवती और युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सभी नशे की हालत में मिले हैं। कार से शराब की बोतलें बरामद हुई हैं।
1090 चौराहे के पास हुआ हादसा
अनियंत्रित कार की टक्कर से आइसक्रीम विक्रेता की मौत हो गई। दो गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने कार सवार युवकों को हिरासत में ले लिया है जो नशे की हालत में थे। पुलिस कार सवार युवकों से मामले में पूछताछ कर रही है। कार में शराब की बोतलें मिली हैं।
आपको बता दे कि ये हादसा लखनऊ के सबसे व्यस्त चौराहे 1090 की है। जानकारी के मुताबिक जियामऊ निवासी राजेंद्र यादव (32) मंगलवार रात को 1090 चौराहा के पास आइसक्रीम बेच रहे थे। रात करीब दो बजे एक तेज रफ्तार कार ने आइसक्रीम काउंटर में टक्कर मारी और राजेंद्र को रौंद दिया। पास में खडे ई-रिक्शा चालक पंकज भी चपेट में आ गए।