लखनऊ में आईफोन ऑर्डर के लिए हत्या, डिलीवरी बॉय का शव नहर में फेंका?

Lucknow News: लखनऊ के चिनहट इलाके में एक डिलीवरी बॉय की दो लोगों ने कथित तौर पर आईफोन के लिए हत्या कर उसका शव इंदिरा नहर में फेंक दिया।

यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow News) के चिनहट इलाके में ग्राहक ने एक लाख रुपये का फोन लेने के बाद साथियों संग मिलकर ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया। कॉल डिटेल और लास्ट लोकेशन के आधार पर हफ्ते भर बाद मामले का खुलासा हुआ है। दो आरोपी पकड़े गए हैं, जबकि मुख्य आरोपी फरार है। डिलीवरी बॉय का शव भी अभी नहर से बरामद नहीं हुआ है। आपको बता दें कि यह मामला तब सामने खुला जब पुलिस की एक टीम करीब 30 वर्षीय लापता डिलीवरी बॉय के मामले की जांच कर रही थी और एक संदिग्ध को हिरासत में लिया।

23 सितंबर की है घटना

23 सितंबर को डिलीवरी बॉय गजानन के घर आईफोन देने पहुंचा था। इसके बाद गजानन और उसके साथी ने डिलीवरी बॉय भरत साहू की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने शव को इंदिरा नहर में फेंक दिया।पुलिस कमिश्नर शशांक सिंह ने बताया, “चिनहट के गजानन ने फ्लिपकार्ट से फोन ऑर्डर किया और कैश ऑन डिलीवरी भुगतान का विकल्प चुना था। जब डिलीवरी बॉय भरत साहू उसके घर फोन देने गया तो आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को बोरी में डालकर इंदिरा नहर में फेंक दिया।”

उधर, भरत के नहीं लौटने और मोबाइल के डेढ़ लाख रुपये जमा न होने पर देर शाम फ्लिपकार्ट के मैनेजर ने भरत को फोन किया लेकिन मोबाइल बंद था। कंपनी ने उसके संपर्क किया तो पता चला कि वो घर भी नहीं लौटा है। सबने खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चला। फिर 25 सितंबर को चिनहट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने भरत के फोन के कॉल डिटेल्स चेक किए तो आखिरी फोन गजानन को मिला।

पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में आकाश को पकड़ा तो उसने सारी कहानी बता दी। उसने बताया कि गजानन ने हत्या की और उसकी मदद से शव इंदिरा नहर में फेंका है। गजानन की तलाश में पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं।

Back to top button