महाराष्ट्र: सीबीआई जांच के हाईकोर्ट के आदेश के बाद गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दिया इस्तीफा

Home Minister Anil Deshmukh

मुंबई। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस्तीफा दे दिया है। देखमुख ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा सौंपा। पार्टी सुप्रीमो शरद पवार से बात करने के बाद अनिल देशमुख ने इस्तीफा दिया है। गृहमंत्रालय फिलहाल उद्धव ठाकरे के पास रहेगा। 

अनिल देशमुख ने मुख्यमंत्री को लिखी इस्तीफे की चिट्ठी को ट्वीट की। वहीं महाराष्ट्र कैबिनेट के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि अनिल देशमुख पर लगाए गए सभी आरोप निराधार और बेबुनियाद है। देशमुख ने खुद ही पद से इस्तीफा दिया है। देशमुख ने स्वयं कहा कि वह जांच चलने तक पद पर नहीं रहेंगे। 

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अनिल देशमुख से इस्तीफे की मांग की थी। फडणवीस ने कहा कि बॉम्बे हाईकोर्ट के सीबीआई जांच के आदेश के बाद गृहमंत्री को जांच होने तक इस्तीफा दे देना चाहिए। 

परमबीर सिंह ने सौ करोड़ वसूली का लगाया था आरोप

बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की सौ करोड़ रुपए वसूली की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को सुनवाई करते हुए अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश जारी किया है।

याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि गृहमंत्री पर वसूली के आरोप लगाए गए हैं, वह बेहद गंभीर है। ऐसे में इसकी जांच सीबीआई से होनी चाहिए।  हाईकोर्ट ने 15 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने को भी कहा है। 

हाईकोर्ट ने कहा कि परमबीर सिंह के आरोप गंभीर हैं। इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है और पुलिस जांच की जरूरत है। 

उच्च न्यायालय ने कहा कि अनिल देशमुख पर ये आरोप लगे हैं इसकी जांच के लिए पुलिस पर निर्भर नहीं रह सकते हैं। इसकी प्राथमिक और निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई की आवश्यकता है। 

Back to top button