Viral News: अश्लील वीडियो बनाने वाला गैंग पकड़ाया, किराये के मकान में OTT फिल्म बना रहे थे..
VIRAL: महाराष्ट्र पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। टीम ने एक मकान से कई लड़के और लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। मकान में ओटीटी के लिए पोर्न फिल्म बनाई जा रही थी।
पुणे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां लोनावला में एक किराए के बंगला में अश्लील फिल्म की शूटिंग चल रही थी। पुलिस ने मौके से करीब 18 लोगों को गिरफ्तार किया है।स्थानीय मीडिया के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों में 10 युवक और 5 युवतियां शामिल हैं। बंगला किराए पर देने वाले 3 अन्य भी पकड़े गए हैं।पुलिस का कहना है कि पकड़े गए युवक और युवती बाहरी राज्यों से आए थे
दरअसल, ये पूरा मामला पुणे जिले का है। लोनावला में अर्णव विला नाम का एक मकान है। पुणे पुलिस को शिकयत मिली थी कि मकान में लड़के-लड़कियां है, जिनकी मौजूदगी संदिग्ध है। इस सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। पुलिस को देख बंगले के अंदर अफरातफरी मच गई थी। सभी इधर उधर भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने कमरे के अंदर 15 युवक-युवतियां को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है।
अश्लील OTT प्लेटफॉर्म के लिए हो रही थी शूटिंग
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लोनावला के पाटन गांव में स्थित अर्णव विला में एक अश्लील OTT प्लेटफॉर्म के लिए यह शूटिंग चलने की सूचना मिली थी।पुलिस ने सूचना पर पहले अपने स्तर से पड़ताल करवाई, उसके बाद छापा मारकर मौके से 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
किराए पर लिया था बंगला
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 30,000 रुपये में किराए पर बंगला लिया था। आरोपी OTT प्लेटफॉर्म के अलावा कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट पर भी अश्लील वीडियो अपलोड करते थे।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार 15 युवक और युवतियों में अधिकतर पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात और उत्तराखंड से हैं।