महाराष्ट्र में दर्दनाक बस हादसा, 26 यात्री जिंदा जले

महाराष्ट्र के बुलढाणा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर शनिवार आधी रात हुए एक भीषण सड़क एक्सीडेंट में 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई|

महाराष्ट्र में दर्दनाक बस हादसा (सूत्र:मीडिया)

महाराष्ट्र में मुंबई-नागपुर बुलढाणा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस-वे पर जा रही एक प्राइवेट बस आज हादसे का शिकार हो गई| हादसे में 26 लोगों की मौत की ख़बर है| बस में कुल 33 लोग सवार थे| बुलढाणा के पुलिस अधीक्षक सुनील कड़ासणे ने इन मौतों की पुष्टि की है| प्राइवेट बस नंबर 29 बीई 1819 नागपुर से समृद्धि हाईवे होते हुए पुणे की ओर आ रही थी| इसी दौरान बुलढाणा में सिंदखेड़ राजा के पास बस का टायर फट गया और वो ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गई| इसके बाद वो एक खंभे से टकरा गई| इस टक्कर में बस का डीजल टैंक फट गया, जिसके बाद चिंगारी की वजह से बस में आग लग गई|

आग से ज्यादातर लोग झुलस कर मर गए| कडासणे ने बताया कि हादसे में बचे कुछ यात्री शीशा तोड़कर बाहर निकलने में कामयाब रहे|मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है| बुलढाणा के जिला कलेक्टर डॉ. एच.पी. तुम्मोड ने कहा कि डीएनए (DNA) जांच होने के बाद सभी शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा| इस हादसे में मरने वालों में 3 बच्चे और अन्य वयस्क हैं| विशेषज्ञ इसकी जांच कर रहे हैं|

Back to top button