ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, बंगाल के किसानों को 18-18 हजार रुपए देने की अपील

ममता बनर्जी पीएम मोदी

नई दिल्ली/कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर राज्य के किसानों को पीएम किसान निधि योजना के तहत सहायता देने की मांग की है।

उन्होंने पीएम से चुनाव प्रचार के दौरान किए गए वादों को पूरा करते हुए लाभार्थी किसानों के खातों में 18-18 हजार रुपए डालने को कहा है।

ममता बनर्जी ने गुरुवार को पीएम को लिखे लेटर में कहा है, ”हाल में राज्य के दौरों पर आपने बार-बार आश्वासन दिया था कि हर किसान को बकाया 18 हजार रुपए देंगे,

लेकिन आज तक राज्य सरकार या बंगाल के किसानों को कोई पैसा नहीं मिला है। इसलिए मैं आपसे अपील करती हूं कि संबंधित मंत्रालय को योग्य किसानों को फंड रिलीज करने और 21.79 लाख किसानों का डेटाबेस शेयर करने का निर्देश दें।”

पत्र में ममता बनर्जी ने राज्य सरकार की कृषक बंधु योजना के बारे में भी बताया है, कहा है कि दिसंबर 2018 में शुरू की गई इस योजना के तहत 57.67 लाख किसानों को 1498 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं।

इसके अलावा 60 से कम उम्र में निधन होने पर किसान परिवार को 2 लाख रुपए की सहायता दी जाती है, इस मद में 242 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं।

बुधवार को ही तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाली ममता ने यह भी कहा है कि उन्होंने 31 मार्च 2020 को भी केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र लिखकर राज्य के किसानों को PM-KISAN योजना का लाभ देने को कहा था।

उन्होंने कहा कि जो 21.79 लाख किसान योजना के तहत पंजीकृत है उनमें से 14.91 लाख का डेटा पोर्टल पर अपोलड किया जा चुका है। इनमें से 8.84 लाख डेटा PFMS के लिए तैयार हैं।

Back to top button