
लखनऊ में गोदरेज के गोदाम में लगी भीषण आग…धमाकों से इलाके में दहशत
Lucknow Fire: लखनऊ के मड़ियांव में बुधवार की सुबह गोदरेज इलेक्ट्रॉनिक्स के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। गोदाम में लगी आग से धुंए का गुबार 10 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा है. मौके पर दमकल की 11 गाड़ियां मौजूद हैं. आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं राहत बचाव कार्य भी जारी है.
वहीं, आसपास के लोगों को भी फैक्ट्री से दूर किया जा रहा है। उधर, आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया है। गोदाम ग्रेस्टन प्राइवेट लिमिटेड नाम से है और इसमें टीवी, फ्रिज एसी आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रखे हुए थे। यहीं से यह उपकरण शहर के विभिन्न हिस्सों में भेजे जाते हैं।
लगातार हो रहे हैं धमाके
आग की चपेट में आने से गोदाम में मौजूद एसी, फ्रिज समेत तमाम अन्य विद्युत उपकरण जल रहे हैं। वहीं, उपकरणों में लगे कंप्रेशर बीच बीच में फट रहे हैं। इसकी वजह से आग और तेज भड़क रही है। उपकरणों में लगी प्लास्टिक रबर और थर्मोकोल की वजह से भी आग तेज हो रही है।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
गोदाम में आग क्यों और किन हालातों में लगी है अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि आग के पीछे शॉर्ट सर्किट की वजह हो सकती है। हालांकि अभी तक अधिकारी कारणों की पुष्टि नहीं कर सके हैं। जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेंगे। वहीं, घटना में लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गए हैं। कुल कितना नुकसान हुआ है अभी तक यह स्पष्ट नहीं है। आंकलन के बाद ही कुल नुकसान स्पष्ट हो पाएगा।
एक दिन पहले भी भड़की थी आग
लखनऊ में एक दिन पहले मंगलवार को गोदरेज और पैनासोनिक के गोदाम में भीषण आग लगी थी। आग इतनी तेजी से फैली कि धुआं 3 किमी दूर तक दिखाई दिया। पुलिस ने तुरंत आसपास के क्षेत्र को खाली कराया। 16 गाड़ियां और हाइड्रोलिक मशीनों की मदद से 7 घंटे तक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था। आग में करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया था।
घटना की सूचना मिलते ही CFO मंगेश कुमार भी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं, चार स्टेशनों की दमकल की 11 गाड़ियां और सर्किल की पुलिस फोर्स भी मौके पर है। टीम लगातार अपने स्तर से आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
यह भी पढ़ें…