दिल्ली के ITO बिल्डिंग में भीषण आग, दमकल की 21 गाड़ियां मौके पर मौजूद

Delhi Fire Accident: दिल्ली स्थित ITO बिल्डिंग में आज दोपहर को भीषण आग लगी है. आग की सूचना मिलते ही दमकल की 21 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. दमकल कर्मियों ने कड़ मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना 2 बजकर 24 मिनट पर मिली थी, जिसके बाद तुरंत टीम ने मोर्चा संभाल किया था. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

सीआर बिल्डिंग में दोपहर को लगी आग
डीएफएस के अधिकारियों ने कहा, ‘हमें दोपहर 3.07 बजे इनकम टैक्स सीआर बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली. हमने कुल 21 फायर टेंडर भेजे हैं. हमने आगे की जांच और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मामले के बारे में स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया है.’

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने सीढ़ी लगाकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। दमकल की 21 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ हादसा
फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इमारत में आग कैसे लगी। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी वहां रखे केमिकल पर गई जिससे आग तेजी से फ़ैल गई।

यह भी पढ़ें…

Dust Storm: दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान से तबाही, दो की मौत

केजरीवाल के रिहाई पर 10 मई तक फैसला, ED ने दायर किया हलफनामा

NCR के बाद अब अहमदाबाद के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Back to top button