UP T20 LEAGUE: कानपुर और मेरठ के बीच टक्कर, इकाना स्टेडियम में आज महामुकाबला

UP T20 League: उत्तर प्रदेश क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन बेहद खास होगा। आज 14 सितंबर को यूपी टी-20 लीग का फाइनल मुकाबला लखनऊ के प्रतिष्ठित इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस रोमांचक मैच में कानपुर सुपर स्टार्स और मेरठ मेवरिक्स आमने-सामने होंगे।

यूपी टी-20 लीग 2024 (UP T20 League) में कुल 6 टीमों ने भाग लिया था। आईपीएल के 2 धुरंधरों की टीमों ने फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है। लीग में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली गत उपविजेता मेरठ मावरिक्स यूपी टी-20 लीग में इस बार चैंपियन बनने के इरादे से उतरेगी। शनिवार को फाइनल में टीम का सामना कानपुर सुपरस्टार्स से होगा। मेरठ मावरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह की गैरमौजूदगी भी उनकी टीम पर भारी पड़ सकती है। वहीं, बारिश का असर आज होने वाले फाइनल में पड़ सकता है। लेकिन बेहतरीन ड्रेनेज सिस्टम वाला इकाना स्टेडियम इस चुनौती से निपटने के लिए तैयार है।

फाइनल का रास्ता
मेरठ मेवरिक्स, जिसकी कमान भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह के हाथों में है, ने पहले क्वालीफायर में लखनऊ फाल्कंस को 9 रनों से हराकर सीधे फाइनल में प्रवेश किया। कानपुर सुपर स्टार्स ने दूसरे क्वालीफायर में एक रोमांचक सुपर ओवर मुकाबले में लखनऊ को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी
क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी है। इस शानदार फाइनल को देखने के लिए टिकट की कीमत मात्र 99 रुपये रखी गई है। यह कदम यूपी क्रिकेट संघ द्वारा अधिक से अधिक दर्शकों को स्टेडियम तक लाने के लिए उठाया गया है। टिकट बुक माय शो पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं।

मैच का विवरण
तारीख: 14 सितंबर, 2024
समय: शाम 7:30 बजे
स्थान: इकाना स्टेडियम, लखनऊ
टीमें: कानपुर सुपर स्टार्स बनाम मेरठ मेवरिक्स

मेरठ मेवरिक्स ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। पहले क्वालीफायर में उन्होंने 153 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसे लखनऊ की टीम 144 रन पर ढेर हो गई। कप्तान रिंकू सिंह के नेतृत्व में टीम का मनोबल काफी ऊंचा है। कानपुर सुपर स्टार्स ने भी अपनी क्षमता साबित की है। दूसरे क्वालीफायर में बारिश के कारण मैच सुपर ओवर तक पहुंचा, जहां कानपुर ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की

Back to top button