महाकुंभ में नफरत का पैगाम, मौलाना का सरकार से अपील…
Maha Kumbh Waqf Board Poster Controversy: महाकुंभ में विश्व का सबसे बड़ा भक्ति का समागम होने वाला है. ऐसे में वहां पर चल रही हर गतिविधि पर देश ही नहीं विदेशी मीडिया की भी नजर है. इस इस बीच मेले में साधु-संत वक्फ बोर्ड का पोस्टर लेकर पहुंचे. इस पोस्टर में वक्फ बोर्ड को खत्म करने की बात लिखी गई है. जिससे लेकर देश का माहौल गरमा गया है.
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रिज़वी बरेलवी ने पोस्टर पर आपत्ति जताई है. मौलाना शहाबुद्दीन ने विरोध करते हुए सरकार से इस पर सख्त रुख अख्तियार करने की अपील की है.
मेले को न बनायें हिंदू-मुस्लिम का अखाड़ा
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के चीफ ने कहा कि महाकुंभ मेले में साधु-संतों ने वक्फ बोर्ड को खत्म करने से संबंधित बोर्ड और बैनर लगाए हैं. मैं कुंभ मेले में आए सभी धर्मावलंबियों, साधु-संतों, अखाड़ा परिषद से कहना चाहता हूं कि वे वक्फ को लेकर कुंभ मेले में हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा बनाने की कोशिश न करें.
वक्फ में न दें दखल: मौलाना
उन्होंने आगे कहा कि वक्फ का मामला सरकार और मुसलमानों के बीच का है, हम इसे इसी तरह सुलझाएंगे. हम अपनी बात सरकार के सामने प्रमुखता से रखते आ रहे हैं और रखते रहेंगे, हमें इसमें साधु-संतों की जरूरत नहीं है.
सनातन बोर्ड की मांग पर मेरा समर्थन: शहाबुद्दीन रिज़वी
इधर बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रिज़वी ने कहा कि वक्फ की सम्पत्ति में जमीन का एक-एक टुकड़ा मुस्लिमों ने दिया है न कि किसी भी गैर बिरादरी ने. ऐसे में मंदिरों मठों की संपत्ति भी सरकार की नजर में आनी चाहिए. साथ ही सनातन बोर्ड की मांग अगर उठ रही है तो मेरा समर्थन पूरी तरह से है. इससे मठ-मंदिरों की समपत्ति पर सरकार की नजर रहेगी. जैसे कि वक्फ पर पूरा नियंत्रण सरकार का होता है.
13 जनवरी से होगा महाकुंभ का आयोजन
उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले महाकुंभ को न सिर्फ भव्य बनाने बल्कि तकनीकी दृष्टि से भी विश्वस्तरीय आयोजन बनाने की पूरी तैयारी में है. प्रयागराज में होने वाले इस ऐतिहासिक आयोजन में अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर दुनिया के सबसे ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है.
यह भी पढ़ें…
Lucknow: गोमतीनगर में महिला के साथ गैंग रेप, पुलिस की कार्यवाही में लापरवाही; कोर्ट ने दिया आदेश…
गलत इलाज से मरीज बना नपुंसक, डॉक्टर और हॉस्पिटल पर लगा 10 लाख का जुर्माना…
जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का भूमि पूजन… मंत्रोच्चार के बीच ASP श्रीशचंद ने रखी नींव