दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश, इस कीमत में आ जाएगा लग्ज़री फ्लैट!
ब्यूटी एंड ग्रूमिंग मार्केट की बात करें तो इस इंडस्ट्री में इतने महंगे प्रोडक्ट्स मिलते हैं कि छोटी सी बोतल या पैक को खरीदने में आपकी जेब ढीली हो सकती है. हालांकि लड़कियों को इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने का शौक भी खूब होता है और यही वजह है कि इस इंडस्ट्री में पैसा भी खूब है. एक छोटी सी नेल पेंट की बोतल ही आराम से 300-350 रुपये तक आती है लेकिन आज हम जिस प्रोडक्ट की बात करने जा रहे हैं, वो आपके होश उड़ा देगा.
हज़ारों में ब्यूटी प्रोडक्ट्स का आना कोई नई बात नहीं है क्योंकि आजकल अच्छे ब्रांड्स के उत्पादों की कीमत ही सैकड़ों से लेकर हज़ारों में होती है लेकिन अगर कोई प्रोडक्ट लाखों या करोड़ों में बिकने लगे तो सुनकर इंसान के कान ज़रूर खड़े हो जाएंगे. हम जिस प्रोडक्ट के बारे में बात कर रहे हैं, वो भी आपको नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने वाली नेल पॉलिश है. इसकी कीमत 2.5 लाख अमेरिकी डॉलर यानि 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.
अमेरिकन डिज़ाइनर ने बनाई है नेल पॉलिश
दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश का नाम ऐज़ाटुर (Azature) है. इसे लॉस एंजेलिस के डिज़ाइनर ऐज़ाटुर पोगोसियन (Azature Pogosian) ने तैयार किया है. वे पहले भी ऐसे कई नेल पॉलिश तैयार कर चुके हैं लेकिन उनकी बनाई हुई काले रंग की नेल पॉलिश ऐज़ाटुर (Azature) दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश है. ये खरीद पाना हर किसी के बस की बात नहीं है क्योंकि इतनी कीमत में तो 3-4 महंगी गाड़ियां आ सकती हैं या फिर दिल्ली-NCR में एक शानदार लग्ज़री फ्लैट आ सकता है.