वक्त के साथ गहरी हो रही सांसद सारंगी की चोट…जया बच्चन ने बताया Best Actor

Jaya Bachchan on Pratap Sarangi: डॉ अम्बेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर हो रहे हंगामे के बीच संसद परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को सिर में चोट आ गई और उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर उंगली उठा दी।

राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने चोटिल भाजपा सांसद प्रताप सारंगी पर तंज कस्ते हुए कहा कि वो एक्टिंग कर रहे हैं। सारंगी संसद भवन की सीढ़ियों से गिर कर जख्मी हो गए थे। शुक्रवार को संसद भवन परिसर में गृहमंत्री अमित शाह की माफी और इस्तीफे की मांग के साथ विपक्ष प्रदर्शन कर रहा है।

जया बच्चन का आरोप ड्रामा कर रहे सारंगी
प्रदर्शन में शामिल जया बच्चन ने कहा, “हम लोग सभी हाउस के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन, इन लोगों ने हमें जाने नहीं दिया। सभी सीढ़ी मे मोटे-मोटे लोग खड़े थे। ऐसी स्थिति में अगर कोई दूसरे पर गिरेगा, तो उसके बगल वाला भी गिरेगा ही। मैं तो यही कहूंगी कि यह सब बेकार का ड्रामा है।”

सारंगी को मिलना चाहिए बेस्ट एक्टिंग अवॉर्ड: जया बच्चन
सांसद जया बच्चन ने कहा कि “नारंगी जी, राजपूत जी और इस नागालैंड की महिला से अच्छी एक्टिंग कोई भी नहीं कर सकता है। इन तीनों से अच्छी एक्टिंग करते हुए आज तक किसी को भी नहीं देखा। यह सभी (भाजपा के नेता) लोग सीढ़ी पर खड़े थे। नीचे तो हम लोग खड़े थे। हम ऊपर जाने की कोशिश कर रहे थे। मैं कहूंगी कि एक्टिंग से जुड़े सभी अवॉर्ड इन लोगों को दिया जाना चाहिए। यह सब कुछ किसी फिल्मी स्क्रिप्ट की तरह था। मैं खुद ही इसकी गवाह हूं कि ये लोग हमें संसद में जाने से रोक रहे थे। इन लोगों ने हमें धक्का दिया था, ताकि हम संसद में नहीं जा सकें।”

सोशल मीडिया पर भी ट्रोल हो रहे सारंगी
सांसद परिसर में हुई ये घटना अशोभनीय है। जिस तरह से प्रदर्शन के दौरान सांसद राहुल गांधी पर संसद के भीतर दो भाजपा सांसदों, प्रताप सिंह सारंगी और मुकेश राजपूत को धक्का देने और घायल करने का आरोप लगाया गया है। इस घटना ने न केवल राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों के बीच तीखी बहस छेड़ दी है। एक यूजर ने लिखा है कि वक्त के साथ सारंगी जी की चोट गहरी होती जा रही है. मुझे बहुत फिक्र हो रही है….जल्द स्वस्थ हों, यही कामना है.

प्रताप सारंगी-मुकेश राजपूत का हाल जानने अस्पताल पहुंचे नेता
वहीं राहुल गांधी अपने साथियों के साथ घायल प्रताप सारंगी का हाल जानने के लिए पहुंचे। उन्होंने घायल सांसद से बातचीत भी की। सारंगी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। भाजपा सांसद पीयूष गोयल, प्रहलाद जोशी और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सारंगी को देखने अस्पताल पहुंचे। फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को भी चोट आई है, उन्हें ICU में भर्ती कराया गया है। सारंगी मामले की पूरी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी गई है। धक्का-मुक्की के दौरान बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने बीच-बचाव किया था।

यह भी पढ़ें…

संसद में धक्का-मुक्की पर राजनीति गरम… हो सकती है राहुल की गिरफ्तारी

अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर विपक्ष को तगड़ा झटका…उप-सभापति ने ख़ारिज की नोटिस

आंबेडकर मुद्दे पर अखाड़ा बना संसद, धक्कामुक्की में बीजेपी के दो सांसद जख्मी…

Back to top button