मुस्लिम भी हमारे हैं, बस पूजा करने का तरीका अलग: RSS प्रमुख मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ चालक मोहनराव भागवत ने कहा कि मुस्लिम भी हमसे अलग नहीं हैं, वह भी हमारे ही हैं बस उनकी पूजा पद्धति बदल गई है। यह देश उनका भी है वह भी यहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि संघ सम्पूर्ण समाज को संगठित करना चाहता है इसमें संघ का पराया कोई नहीं।

इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया प्लेटफार्म

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत ने बड़ा संदेश दिया। सोमवार को प्रबुद्ध वर्ग के साथ संवाद करते हुए आरएसएस प्रमुख ने कहा कि संघ पूरे समाज को संगठित करना चाहता है। जो आज हमारा विरोध करते हैं, वे भी हमारे हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन यह पक्का है, कि उनके विरोध से हमारी क्षति न हो, इतनी चिंता हम जरूर करेंगे। सरस्वती शिशु मंदिर में शाम को दूसरे दौर के संवाद में सेना सहित कुछ अन्य क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने संवाद किया।

संघ प्रमुख ने कहा कि हिन्दू धर्म की आलोचना करने वाले हिन्दू धर्म को जानते नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कई उदाहरण है जब लोगों ने हिन्दू धर्म को जाना और समझा तो वह भी प्रशंसक हो गए। उन्होंने कहा कि सनातन कोई धर्म नहीं बल्कि संस्कृति है।

जो अच्छा काम कर रहे हैं उनका सहयोग करें
भागवत ने कहा कि समाज में प्रबुद्धजन यदि तटस्थ रहेंगे तो राजनीति भटक जाएगी। उन्होंने कहा कि समाज में जो अच्छा काम हो रहा है उसका सहयोग करना चाहिए। अवध प्रांत के चार दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन मोहन भागवत ने सोमवार सुबह और शाम को दो चरणों में शिक्षा, वकालत, सेना, कृषि, चिकित्सा, पत्रकारिता सहित अन्य क्षेत्र से जुड़े लोगों से संवाद किया। सरस्वती शिशु मंदिर में शाम को दूसरे दौर के संवाद में सेना सहित कुछ अन्य क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने कहा कि वह राजनीति या किसी पार्टी से नहीं जुड़ना चाहते हैं। भागवत ने कहा कि संघ भी राजनीतिक संगठन नहीं हैं। लेकिन समाज में जो अच्छा काम हो रहा है उसका सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों की ओर से समाज में परिवर्तन के लिए अनेक अच्छे कार्य किए जा रहे हैं। प्रबुद्ध जन उन कार्यों में सहयोगी हो सकते हैं।

स्वयं सेवकों ने देश को फिर विश्व गुरु बनाया
मोहन भागवत ने कहा कि संघ इतिहास में यह नहीं लिखना चाहता है कि स्वयंसेवक संघ के कारण देश का उद्धार हुआ। उन्होंने कहा कि संघ इतिहास में यह लिखना चाहता है कि संघ के कारण इस देश में एक ऐसी पीढ़ी निर्माण हुई, जिसने उद्यम किया और अपने देश को पूरी दुनिया का गुरु बनाया।

संघ ने भी दिखाया सबका साथ, सबका विकास
आरएसएस प्रमुख के संवाद में भी सबका साथ-सबका प्रयास की झलक दिखी। मोहन भागवत से संवाद के लिए मुस्लिम वर्ग से डॉ. मोहम्मद शादाब और आम की कई प्रजापतियों के जनक कलीमुल्ला को भी आमंत्रित किया गया। संघ प्रमुख ने कहा भी कि संघ सबको जोड़ने और सभी को बुलाने का प्रयास करता है।

संस्कृति की रक्षा पर जोर दिया
संघ प्रमुख ने बच्चों में संस्कारों की कमी पर चिंता जताते हुए कहा कि मोबाइल के कारण बच्चे संस्कार से दूर हो रहे हैं। उनका बचपन खराब हो रहा है। उन्होंने शिक्षाविद्, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों से इस समस्या के समाधान के लिए अभिभावकों को जागरूक करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि जातिप्रथा, भेदभाव जैसी सामाजिक विसंगतियों को दूर करने के लिए समाज को एकजुट करना होगा। आपसी संवाद स्थापित होने से ही एकजुटता आएगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की उन्नति और भारत का सम्मान बनाए रखने के लिए प्रत्येक प्रबुद्ध के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रबुद्धजन इस राष्ट्र को समझकर और सारे देश को एक करने की दिशा में जो भी छोटा-बड़ा काम अपनी पद्धति से करना चाहते हैं, वह कीजिए।

नैतिक शिक्षा, समाज के लिए अतिआवश्यक
पद्मश्री विद्या विंदु ने बच्चों को संस्कारी बनाने के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बनाए जा रहे पाठ्यक्रम में नैतिक शिक्षा को प्रमुखता से शामिल करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को ही नहीं बल्कि अभिभावकों को भी संस्कार, संस्कृति, परंपराओं का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए।

तीन भाषा नीति लागू होनी चाहिए
एक सवाल के जवाब में मोहन भागवत ने माना कि शिक्षा में तीन भाषा नीति लागू होनी चाहिए। एक मातृ भाषा, एक भारतीय भाषा और तीसरी अन्य भाषा हो सकती है।संघ प्रमुख ने कहा कि हम लोग तो सर्व लोकयुक्त भारत वाले लोग हैं, मुक्त वाले नहीं।

Back to top button