Viral News: राजस्थान में दर्दनाक हादसा! डांस के चक्कर में महिला की खौफनाक मौत…विडियो वायरल

Viral News: राजस्थान में एक महिला की डांस करते वक्त जनरेटर में चुन्नी फंसने से दर्दनाक मौत हो गई और फिर सिर फट गया। इस खौफनाक घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई।

राजस्थान के बाड़मेर जिले में खौफनाक मंजर सामने आया है। डीजे पर डांस करते-करते महिला की चुनरी जनरेटर में फंस गई। जिससे उसका सिर फट गया और मौके पर ही मौत हो गई। उसका सिर चलते जेनरेटर की चपेट में आ गया और बाल समेत सिर की खाल खींच गई। इस वजह महिला की मौत हो गई। इस घटना का (Viral News) वीडियो भी सामने आया है। हादसा बाड़मेर के सिवाना के कुंडल गांव में मंगलवार शाम 4 बजे हुआ। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद जनरेटर वाला फरार बताया जा रहा है।

डांस करते-करते खौफनाक मौत

जानकारी के मुताबिक, महिला कुंडल गांव की रहने वाली थी और उसका नाम माफी देवी था। जन्माष्टमी के मौके पर माफी देवी गांव की अन्य महिलाओं के साथ भगवान कृष्ण की प्रतिमा को विसर्जन के लिए तालाब जा रही थी। इस दौरान महिलाएं गाने की धुन पर डांस कर रही थी। डांस करते वक्त माफी देवी जनरेटर की चपेट में आ गई।

घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची सिवाना थाना पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. सिवाना थानाधिकारी राजेंद्र सिंह के मुताबिक परिवार की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतका माफी देवी के पति खेती का काम करते हैं और उनके 4 बच्चे हैं. इसमें 1 बेटी और 3 बेटे हैं।

Back to top button