आज हो सकती है नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई

रोडरेज के एक मामले में जेल में बंद कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार, 1 अप्रैल 2023 को रिहा हो सकते हैं| सिद्धू के ट्विटर हैंडल से ये जानकारी दी गई है|

आज हो सकती है नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई (Image Source:SM)

नवजोत सिंह सिद्धू को पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने 1988 के रोड रेज केस में एक साल की सजा सुनाई थी| इसके बाद सिद्धू ने सरेंडर कर दिया था| वो पिछले दस महीने से जेल में बंद हैं| सिद्धू की रिहाई को लेकर उनके वकील एपीएस वर्मा का कहना है कि पंजाब जेल नियमों के मुताबिक अच्छा व्यवहार करने वाले कैदी को सजा में छूट दी जा सकती है|

जिस समय सिद्धू के ख़िलाफ़ यह केस दर्ज हुआ उस समय सिद्धू का क्रिकेट करियर चमका हुआ था| साल 1999 में सिद्धू ने बतौर क्रिकेटर क्रिकेट को अलविदा कह दिया था| 1983 से 1999 तक भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे| नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने क्रिकेट करियर में 51 टेस्ट मैच और 136 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय खेले हैं| वह साल 1987 में वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थे|

1988 में, नवजोत सिंह सिद्धू पर पटियाला निवासी गुरनाम सिंह को गाड़ी चलाते समय और कार पार्क करते समय कथित रूप से पीटने का आरोप लगा था| गुरनाम सिंह की अस्पताल में मौत हो गई| 2006 में, नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने मामले में दोषी पाया और तीन साल की जेल की सजा सुनाई|

सिद्धू को इस मामले की वजह से सांसद पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था| बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने सुप्रीम कोर्ट में सिद्धू की ओर से यह केस लड़ा और सिद्धू को जमानत मिल गई| अमृतसर से उपचुनाव जीतने के बाद सिद्धू दोबारा सांसद बने| सिद्धू और जेटली के रिश्ते और भी गहरे हो गए| 2014 में जब बीजेपी ने अमृतसर से सिद्धू की जगह अरुण जेटली को टिकट दिया तो सिद्धू ने ऐलान कर दिया कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे|

Back to top button